बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम को लेकर खबर सामने आ रही है कि उनके स्टूडियो में चोरी हो गई है। इस मामले में मुख्य आरोपी ऑफिस में ही काम करने वाले एक शख्स को माना जा रहा है और पुलिस इसकी जांच में जुट चुकी है। पुलिस की ओर से उस कर्मचारी की तलाश जारी है। शख्स पर आरोप है कि प्रीतम के ऑफिस में 40 लाख रुपए से भरा एक कंटेनर था, जिसे लेकर वो फरार हो गया है। आपको बता दें कि प्रीतम के स्टूडियो में ही उनका ऑफिस भी था। वो यहीं पर अपना सारा काम काज देखते हैं। इसी जगह पर ऑफिस के एक बॉय ने इस हरकत को अंजाम दिया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
प्रीतम ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है और इस केस में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। प्रीतम का स्टूडियो युनिमस रिकॉर्ड प्राइवेट लिमिटेड गोरेगांव-मलाड लिंक रोड में स्थित रुस्तमजी ओजोन बिल्डिंग में स्थित है। ये चोरी का मामला 4 फरवरी 2025 को दोपहर 2 बजे के करीब का है। एक शख्स दोपहर को स्टूडियो में दाखिल होता है और प्रोड्यूसर मधु मनटेना के नाम पर काम के सिलसिले का हवाला देकर 40 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो जाता है। उसका नाम आशीश सायाल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रीतम के स्टूडियो में आशीश के अलावा अहमद खान और कमल दिशा भी थे लेकिन, आशीश शक के दायरे में है और वो फरार भी है।
बहरहाल, अगर म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम की प्रोफेशनल लाइफ की जाए तो वो अपने करियर में कई सुपरहिट गानों की धुन बना चुके हैं। इसमें ‘धूम’, ‘भागमभाग’, ‘गैंग्सटर’, ‘लाइफ इन अ मैट्रो’, ‘ढोल’, ‘जब वी मेट’, ‘रेस’, ‘जन्नत’, ‘मौसम’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘छिछोरे’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों के गाने तैयार कर चुके हैं। वो अपने बेहतरीन काम से फिल्मफेयर और नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।
उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी के साथ ठगी, फिल्म का झांसा देकर लगाया 4 करोड़ का चूना