बालों की समस्या लगातार बनी रहती है। कोई बालों के झड़ने से परेशान रहता है तो कोई डैंड्रफ की समस्या से परेशान रहता है। डैंड्रफ तो ऐसी चीज है जो बार-बार जाकर फिर से लौटता है। ऐसे में जरूरी है कि पहले तो आप स्कैल्प को साफ करें, फिर बैक्टीरियल ग्रोथ को रोकें और इसके बाद अपने स्कैल्प में ऑयल और गंदगी की सफाई में करें। ऐसा करने से आप डैंड्रफ की समस्या से बच पाएंगे। इसके अलावा आपको अपने स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करना होगा जिससे बालों में बार-बार ये समस्या नहीं होगी। मशहूर हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब (Hairstylist Jawed Habib) ने एक ऐसा ही उपाय बताया है जिससे डैंड्रफ की समस्या में कमी आ सकती है। क्या है ये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
डैंड्रफ के लिए सेब का सिरका सबसे कारगर उपाय है, ये हम नहीं बल्कि जावेद हबीब का कहना है। जावेद हबीब के अनुसार ये एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल है जो कि स्कैल्प को साफ करने के साथ बालों में बैक्टीरियल ग्रोथ को कम करने में मददगार है। इससे स्कैल्प की अच्छी तरह से सफाई हो जाती है और फिर स्कैल्प पर खुजली और जलन की समस्या नहीं होती। इसके अलावा भी बालों के लिए इसके कई फायदे हैं। जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
A post shared by Jawed Habib (@jh_hairexpert)
बालों में सेब का सिरका लगाने के लिए आपको करना ये है कि-जब आप बालों को शैंपू करने जा रहे हों तो उसी समय शैंपू में 1 चम्मच सेब का सिरका यानी एप्पल साइडर विनेगर मिला लें।-फिर इसे स्कैल्प पर लगाएं।-मुश्किल से 1 से 2 मिनट छोड़ दें।-इसके बाद स्कैल्प को साफ करते हुए बालों को शैंपू कर लें।-हफ्ते में अगर आप 2 बार बालों में शैंपू करते हैं तो 1 बार शैंपू करते समय एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर इस्तेमाल करें।
सेब साइडर सिरका (एसीवी) रूसी को साफ करने में बेहद कारगर तरीके से काम कर सकता है। सबसे पहले ये-आपके सिर के पीएच को संतुलित करता है जिससे कुछ हद तक बार-बार डैंड्रफ की समस्या होने से रोका जा सकता है।
तो इन तमाम कारणों से आप अपने बालों में सेब का सिरका लगा सकते हैं और डैंड्रफ की समस्या से निजात पा सकते हैं। आगे पढ़ें तेजी से सफेद होते बालों के लिए मेहंदी में मिलाकर लगाएं ये जड़ीबूटी, जानें तरीका और फायदे