Guava Mojito Juice: अमरूद खाना किसे नहीं पसंद, हर कोई इस फल को बड़े दिल से खाता है। इतना ही नहीं लोग अमरूद की चटनी और अमरूद का चोखा बनाकर भी खाते हैं। लेकिन आज हम जानेंगे एक ऐसे ड्रिंक के बारे में जो कि पीने में मजेदार है, शरीर को हाइड्रेट करने वाली है और फिर गैस व बदहजमी को कम करने वाली ड्रिंक है। इतना ही नहीं इस ड्रिंक को पीने से पेट का मेटाबोलिक रेट बढ़ता है और फिर वेट लॉस में मदद मिलती है। तो आइए सबसे पहले जान लेते हैं Chef Kunal Kapur से इसकी रेसिपी और इसे बनाने का तरीका।
अमरूद मोजिटो ड्रिंक असल में सोडा और अमरूद के रस बनी हुई ड्रिंक है। इस ड्रिंक को बनाना बहुत आसान है। आपको बस कुछ चीजें ही चाहिए और फिर आप इस खास ड्रिंक को बनाकर पी सकते हैं। तो आइए, जानते हैं इसकी रेसिपी।
सामग्री-अमरूद-चीनी-नींबू जूस-भुना जीरा-काला नमक-काली मिर्च पाउडर-पुदीना-बर्फ-सोडा
-अमरूद जूस बनाने के लिए अमरूद को काटकर रख लें।-फिर इसे मिक्सर में डालकर इसमें चीनी, नींबू का रस, भुना जीरा, काला नमक, पुदीना और काली मिर्च डाल लें।-इसमें बर्फ के कुछ टुकड़े डालें और सबको पीसकर निकाल लें।-अब इसे गिलास में निकाल लें और फिर इसमें सोडा मिला लें।-अब इस ड्रिंक को पी लें।
अमरूद मोजिटो ड्रिंक पीने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये ड्रिंक शरीर को हाइड्रेट करने में मददगार है। इसे पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं होगी और शरीर डिटॉक्स होता रहता है। इतना नहीं अमरूद मोजिटो ड्रिंक पीने से एक ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं स्किन के तमाम सेल्स डिटॉक्स हो जाते हैं और फिर त्वचा बेहतर होती है। इतना ही नहीं हमारा पेट भी सही रहता है और हमारी पाचन क्रिया भी बेहतर होती है। इससे मेटाबोलिज्म तेज होने के साथ वेट लॉस में मदद मिलती है। आगे जानते हैं Magdal कौन सी मिठाई है? जानें घर पर कैसे बनाएं बनारस की ये फेमस पकवान