बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और रश्मिका मंदाना पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘छावा’ के जरिए दोनों की जोड़ी पहली बार साथ में काम करते हुए दिखाई देने वाली है। ऐसे में फैंस भी दोनों स्टार्स को साथ में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और फिल्म की रिलीज को लेकर लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। दर्शकों के बीच इसे लेकर इतना जबरदस्त क्रेज है कि एडवांस बुकिंग की खिड़की खुलते ही धड़ल्ले से टिकट्स बिकने लगे हैं। पहले दिन मूवी ने शानदार कमाई की है।

विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ को देशभर में 5427 स्क्रीन्स मिली हैं और इसे हिंदी में ही चार वर्जन में रिलीज किया जाएगा। इसमें 2डी, आईमैक्स2डी, 4डीएक्स और आईसीई शामिल है, जिसमें फिल्म को रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही अब ‘छावा’ की एडवांस बुकिंग में कमाई की बात की जाए तो सैकनिल्क के अनुसार, इसकी शुरुआत काफी शानदार रही है। पहले दिन इसके 80345 टिकट्स बिके हैं, जिसके बाद इसकी कमाई 2.3 करोड़ तक हो चुकी है। वहीं, ब्लॉक सीट के साथ पहले दिन इसकी कमाई का कुल आंकड़ा 3.42 करोड़ तक पहुंच चुका है।

इसके साथ ही अगर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ के हिंदी के चारों वर्जन की एडवांस बुकिंग में पहले दिन की कमाई के बारे में बात की जाए तो 2डी में 22157800.89, आईमैक्स 2डी में 581371, 4डीएक्स में 173840 और आईसीई में 102280 लाख का बिजनेस किया है।

वहीं, ‘छावा’ की कहानी और बजट की बात करें तो ये पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के बारे में दिखाया गया है। लीड रोल में विक्की कौशल हैं। इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और इसका निर्माण दिनेश विजान ने। रिलीज से पहले ही इसे आईएमडीबी की ओऱ से 9.2 रेटिंग दे दी गई है। लेकिन, फिल्म की रिलीज के बाद इसमें बदलाव हो सकता है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसमें विक्की की परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया है और इसकी रिलीज को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं। बात की जाए इसके बजट की तो इसका निर्माण करीब 130 करोड़ के बजट में किया गया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म पहले दिन कितनी कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोलती है।

आपने ‘छावा’ की एडवांस बुकिंग में कमाई के बारे में तो पढ़ लिया। इसके साथ ही आप ये भी पढ़ सकते हैं कि एक्टर ने इसमें छावा के किरदार के लिए जीतोड़ मेहनत की थी। 7 महीने तक बॉडी पर काम किया था और 25 किलो वजन तक बढ़ाया था।