इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में रविवार (9 फरवरी) को भारत की प्लेइंग 11 में पूर्व कप्तान विराट कोहली की वापसी हुई। नागपुर में पहला वनडे वह घुटने की तकलीफ के कारण नहीं खेले थे। हालांकि, खराब फॉर्म के कारण आलोचना का सामना कर रहे विराट कोहली का बल्ला कटक में भी नहीं चला। एक बार फिर वह ड्राइव लगाने की कोशिश में आउट हुए। हालांकि, इस बार कोई तेज गेंदबाज नहीं बल्कि स्पिनर का शिकार बने।

विराट कोहली जब क्रीज पर आए तब भारत का स्कोर 16.4 ओवर में 136 रन था। शुभमन गिल 52 गेंद पर 60 रन बनाकर क्रीज पर थे। रोहित शर्मा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में विराट कोहली के पास टिककर खेलने और फॉर्म पाने का मौका था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वह आदिल रशीद की गेंद पर विकेट के पीछे फिल साल्ट के हाथों लपके गए। उन्होंने 8 गेंद पर 5 रन बनाए। इसमें एक चौका शामिल है। आदिल रशीद ने वनडे क्रिकेट में उन्हें चौथी बार आउट किया।

आदिल रशीद ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद ऑफ स्टंप से बाहर फुल लेंथ पर की। गेंद तेजी से घूमकर बाहर निकली। विराट कोहली ने ड्राइव लगाने का प्रयास किया। फिल साल्ट ने स्टंप के पीछे कैच लपका और अपील की, लेकिन अंपायर नॉटआउट दिया। साल्ट आश्वस्त दिखे और इंग्लैंड ने रिव्यू का विकल्प चुना। अल्ट्राएज पर गेंद के बल्ले के बाहरी किनारा लेने का सबूत मिला। स्पष्ट स्पाइक दिखाई दिया। बड़ी स्क्रीन की ओर देखते हुए विराट कोहली चौंक गए। शायद उन्हें भरोसा नहीं हो रहा था कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया।

विराट कोहली को ड्राइव लगाने का प्रयास महंगा पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली 8 बार आउट हुए। हर बार ड्राइव लगाने के प्रयास में विकेट के पीछे या स्लिप में लपके गए। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में एक बार फिर ड्राइव लगाने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच हो गए। इस बीच रोहित शर्मा ने बेहतरीन शतक जड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।