Happy Teddy Day 2025 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpapers, Greetings Card, SMS, Messages, Photos, Pictures, Pics: वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) जारी है। वहीं, प्यार के इस हफ्ते में 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day) मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर, दोस्त या किसी खास को टेडी बियर गिफ्ट कर बताते हैं कि वो शख्स उनके लिए कितना स्पेशल है।
अब, अगर आप भी इस टेडी डे किसी को टेडी बियर गिफ्ट करने का सोच रहे हैं, तो प्यार के इस तोहफे के साथ आप उन्हें कुछ खूबसूरत मैसेज भी भेज सकते हैं। एक प्यारा सा मैसेज आपके रिश्ते में गहराई, अपनेपन और रोमांस को और बढ़ा सकता है। यहां हम आपके लिए टेडी डे के कुछ ऐसे ही चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
भेज रहा हूं तुम्हें एक टेडी बहुत प्यार से,रखना तुम इसे हमेशा संभाल के,प्यार की ये खूबसूरत निशानी,हमेशा याद दिलाएगी तुम्हें हमारे प्यार की कहानी।
Happy Teddy Day
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है,इसमें प्यार का खजाना भी है,इसलिए चाहते हैं आपसे टेडी बियर मांगना,और आज तो मांगने का बहाना भी है।
हैप्पी टेडी डे
टेडी डे का मौका है फिर क्यों आपने खुद को रोका है?जाओ और दे आओ अपने प्यार को टेडी,इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है।
हैप्पी टेडी डे
खुशी का ये प्यारा सा दिन,ना बनाएं टेडी के बिन।
Happy Teddy Day