आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। उससे पहले आयोजित स्वागत डिनर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गले लगाकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने सोमवार को एक्स पर लिखा कि पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर प्रसन्नता हुई। डिनर में प्रधानमंत्री ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद पंजाब में भी राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गई है। पंजाब कांग्रेस ने दावा किया कि केजरीवाल जल्द पंजाब के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। इसी बीच AAP सुप्रीमो ने आज पंजाब के सभी विधायक दिल्ली बुला लिए हैं। इसमें CM भगवंत मान भी सभी मंत्रियों के साथ शामिल होंगे। यह मीटिंग दिल्ली में पंजाब CM के निवास कपूरथला हाउस में होगी। हालांकि, पंजाब के आप नेताओं ने इसे संगठन की रूटीन मीटिंग करार दिया है।

पढ़ें- दिल्ली में 12 फरवरी को रहेगी छुट्टी, यूपी के इस जिले में 14 फरवरी तक स्कूल बंद

वहीं, दूसरी ओर आज संसद में बजट सत्र के 8वें दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में बजट पर जवाब देंगी। इसके साथ ही राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में 11 फरवरी को सुनवाई है। सुल्तानपुर से भाजपा नेता विजय मिश्रा ने साल 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज कराया था। उन पर आरोप था कि 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने अभद्र टिप्पणी की थी। कोर्ट में पांच साल लंबी प्रक्रिया चली, जब राहुल गांधी हाजिर नहीं हुए तो दिसंबर 2023 में तत्कालीन जज ने वारंट जारी कर उन्हें तलब किया था। जिसके बाद फरवरी 2024 को राहुल गांधी ने कोर्ट में सरेंडर किया था। पढ़ें- कौन होगा दिल्ली का सीएम? पढ़ें पल-पल के अपडेट्स

पीएम मोदी ने इंडिया एनर्जी वीक 2025 के उद्घाटन समारोह को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत समय से पहले लक्ष्य हासिल कर रहा है।

महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर कथित तौर पर ट्रेन में नहीं चढ़ पाने से आक्रोशित लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी कोच के शीशे तोड़ दिये। बिहार पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘10 फरवरी की शाम मधुबनी रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्रियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी डिब्बे के शीशे तोड़े जाने की सूचना प्राप्त हुई।’’ बयान में कहा गया कि सूचना प्राप्त होते ही पुलिस तत्काल रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.4 डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी ने बताया कि दिन में अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ ​​रहने तथा पश्चिम से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 283 रहा जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

प्रयागराज महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व को देखते हुए प्रशासन ने विशेष यातायात व्ययवस्था लागू की है। इसके अंतर्गत, 11 फरवरी 2025 को सुबह चार बजे से संपूर्ण मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के निजी और सार्वजनिक वाहनों को 11 फरवरी को सुबह चार बजे के बाद संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा ताकि शहर में यातायात अव्यवस्था नहीं हो और श्रद्धालु पैदल सुगमता से स्नान घाटों तक पहुंच सकें। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने 11 फरवरी की शाम पांच बजे से पूरे प्रयागराज शहर को भी ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया है। केवल आपातकालीन सेवाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष यातायात योजना 12 फरवरी को स्नान संपन्न होने तक लागू रहेगी। मेले में कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं के वाहनों पर भी यह नियम लागू रहेगा।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर हमास सभी बंधकों को शनिवार दोपहर तक रिहा नहीं करता है तो इजरायल और हमास के बीच हुआ संघर्षविराम समझौता रद्द कर दिया जाना चाहिए। ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह अंततः इजराइल पर निर्भर करता है। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शेष बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो तबाही आ जाएगी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पेरिस में फ्रांस के अपने समकक्ष जीन नोइल बैरो से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने इस दौरान एआई, इनोवेशन, क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर ध्यान केंद्रित करने के साथ भारत-फ्रांस के बीच व्यापक सहयोग पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान में एलिसी पैलेस में आयोजित डिनर में शामिल हुए। डिनर में टेक्नॉलॉजी क्षेत्र के सीईओ और शिखर सम्मेलन में आमंत्रित कई अन्य विशिष्ट व्यक्ति भी शामिल हुए।

दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर बीजेपी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, ”पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। पंडित जी की विचारधारा से प्रेरित होकर पीएम मोदी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र दिया है।”