B Praak On Ranveer Allahbadia: फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इस समय लाइमलाइट में बने हुए हैं। दरअसल, वह हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के मशहूर यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में शामिल हुए थे, जहां उनके साथ बतौर गेस्ट यूट्यूबर आशीष चंचलानी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा भी दिखाई दिए। इस शो में रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से कुछ ऐसा सवाल कर लिया, जिसे लेकर बवाल मच गया।
दरअसल, रणवीर ने शो में कंटेस्टेंट से माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे सुन कर कोई गुस्से से भर गया। इस पर एक्शन की मांग होने लगी। हालांकि, अब यूट्यूबर ने माफी मांग ली है। अब इस पर फेमस पंजाबी सिंगर बी प्राक ने भी अपना रिएक्शन दिया है। सिंगर ने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्होंने बियर बाइसेप्स के पॉडकास्ट में जाना कैंसिल कर दिया है।
रणवीर इलाहाबादिया या समय रैना दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर? एक की कमाई के आगे फेल हैं बॉलीवुड एक्टर्स
कई पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दे चुके फेमस सिंगर बी प्राक ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, “राधे-राधे दोस्तों, कैसे हो आप सब। मैं ना यार एक पॉडकास्ट में जाने वाला था अभी, जो बियर बाइसेप्स है और अब हमने उसे कैंसिल कर दिया है। क्यों, क्योंकि आपको पता है कि वो कैसी पाथेटिक सोच रखता है और कैसे शब्द इस्तेमाल किए गए हैं समय रैना के शो पर।”
A post shared by B PRAAK (@bpraak)
इसके आगे सिंगर ने कहा, “मुझे लगता है कि नहीं यार ये हमारा इंडियन कल्चर नहीं है। ये हमारा कल्चर ही नहीं है। आप अपने मतलब कि माता-पिता की कौनसी स्टोरी बता रहे हो, आप उनकी कौनसी बातें कर रहे हो। किस तरीके से बातें कर रहे हो। यह कॉमेडी है, ये बिल्कुल भी कॉमेडी नहीं है। ये स्टैंड अप कॉमेडी है ही नहीं। लोगों को गालियां देना, लोगों को गालियां सिखाना, ये कौनसी जनरेशन, मतलब मुझे समझ ही नहीं आ रहा कि ये जनरेशन है कौनसी। इसमें देखो एक सरदार जी आते हैं, सरदार जी आपको पता है आप एक सिख हो और आपको ये चीज शोभा देती हैं।”
सिंगर ने आगे कहा कि मम्मी कैसी हैं, आप पागल हैं। आप क्या सीख दे रहे हो लोगों को। वहीं, वो रणवीर इलाहाबादिया आप सनातन धर्म को प्रमोट करते हो, आध्यात्मिकता की बात करते हो, इतने बड़े-बड़े लोग आपके पॉडकास्ट पर आते हैं, संत आते हैं आपके पॉडकास्ट पर और आप ऐसी घटिया सोच रखते हैं। बता दें कि इसके आगे भी सिंगर ने काफी कुछ कहा और अपनी नाराजगी जाहिर की।
India’s Got Latent row: रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी, समय रैना के शो पर किया था कंटेस्टेंट से अश्लील सवाल