OTT Release This Week: फिल्म और सीरीज लवर्स के लिए फरवरी का पहला हफ्ता काफी अच्छा रहा और अब इसके दूसरे हफ्ते की शुरुआत हो गई है। दूसरा हफ्ता वैलेंटाइन वीक है, ऐसे में ये वीक और भी धमाकेदार होने वाला है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते थ्रिलर, क्राइम, रोमांस और एक्शन से भरपूर कई मूवीज और सीरीज दस्तक देने के लिए तैयार हैं, जिन्हें आप अपने लव्ड वन्स के साथ घर बैठे आराम से एन्जॉय कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस वीक आने वाली फिल्में और शो के बारे में।
‘सर्वाइविंग ब्लैक हॉक डाउन’ एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जो आज यानी 10 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। इसकी कहानी की बात करें, तो इसमें 1993 में सोमालिया और अमेरिका के बीच हुई लड़ाई की कहानी देखने को मिलती है। इस डॉक्यूमेंट्री को जैक मैकआइनेस ने डायरेक्ट किया है।
OTT Adda: डरावनी फिल्में देखने के हैं शौकीन तो Netflix पर निपटा लें ये हॉरर-थ्रिलर मूवीज, कांपने लगेगी रूह
‘बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी’ रोमांटिक मूवी होने वाली है, जिसके साथ ही कावेरी कपूर इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। ये मूवी 11 फरवरी को डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।
यामी गौतम और प्रतीक गांधी स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘घूम धाम’ 14 फरवरी को ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इस मूवी को देखने का एक्ट्रेस के फैंस बेसब्री के साथ इसका इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि ये मूवी नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। ‘धूम धाम’ में न्यूली वेड कपल कोयल और वीर की कहानी को दिखाया गया है।
‘मार्को’ एक मलयालम मूवी है, जिसमें उन्नी मुकुंदन ने लीड रोल प्ले किया है। फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें एक गैंगस्टर की कहानी दर्शकों को देखने को मिलने वाली है, जो उन्हें काफी पसंद भी आएगी। ये मूवी भी वैलेंटाइन डे वाले दिन यानी 14 फरवरी को सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।
‘प्यार टेस्टिंग’ एक वेब सीरीज है, जो वैलेंटाइन डे के खास दिन पर यानी 14 फरवरी को जी5 पर रिलीज हो रही हैं। इसमें दर्शकों को रोमांटिक के साथ-साथ कॉमेडी का भी भरपूर तड़का मिलेगा। इस सीरीज में सत्यजीत दुबे और प्लाबिता बोरठाकुर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
रवि मोहन और नित्या मेनन स्टारर फिल्म कधलिक्का नेरामिल्लई भी इस वीक ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। इसे 11 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी प्यार दिया था।
हर्षवर्धन राणे ने खुद बताया था क्यों नहीं बन रहा ‘सनम तेरी कसम’ का सीक्वल, थिएटर में री-रिलीज फिल्म को देख रो पड़े दर्शक