Milkipur By-Election: बसपा प्रमुख मायावती ने मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव से सवाल किया है। मिल्कीपुर उपचुनाव परिणाम पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए मायावती ने कहा कि इस सीट पर बसपा का कोई उम्मीदवार नहीं होने के बावजूद सपा की इतनी शर्मनाक हार कैसे हुई?

मायावती ने कहा कि इस पर सपा के जवाब का लोगों को इंतजार है, क्योंकि पिछली बार हुए उपचुनाव में सपा ने अपनी पार्टी की हार का ठीकरा बसपा के ऊपर डालने की राजनीतिक कोशिश की थी।

एक्स पर जारी एक विज्ञप्ति के जरिए अपनी पहली प्रतिक्रिया में मायावती ने बताया कि क्यों बसपा आमतौर पर उपचुनाव से दूर रहती है और अपने उम्मीदवार नहीं उतारती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में सपा की अपनी सीट पर 61,710 वोटों से करारी हार भी जनता की नजर इस हकीकत को लेकर है कि बसपा द्वारा चुनावी गड़बड़ी संबंधी आवश्यक सुधार होने तक देश में कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ने के फैसले के चलते इस सीट पर पार्टी का कोई उम्मीदवार नहीं था।

बीएसपी चीफ मायावती ने कहा कि इसके बावजूद सपा की इतनी शर्मनाक हार कैसे हुई? सपा मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी करारी हार का जवाब जनता को दे, क्योंकि पिछली बार सपा ने अपनी हार के लिए बसपा को जिम्मेदार ठहराकर बचना चाहा था। मिल्कीपुर की हार से उसे (समाजवादी पार्टी) जमीनी हकीकत की जानकारी हो गई होगी।

दिल्ली चुनाव पर बसपा प्रमुख ने कहा कि दिल्ली की जनता ने ‘हवा चले जिधर की, चलो तुम उधर की’ के तर्ज पर विधानसभा आम चुनाव में वोट देकर बीजेपी की सरकार 27 साल के बाद दिल्ली में बना दी, ऐसे में केंद्र की बीजेपी सरकार का उत्तरदायित्व बनता है कि वह दिल्ली की लगभग दो करोड़ जनता से किए गए जनहित और जनकल्याण के तमाम वादों और गारंटियों आदि को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से जल्दी पूरा करें।

फिर दिखा नई दिल्ली सीट और MCD का दिलचस्प कनेक्शन; समझिए एनालिसिस

मायावती ने कहा कि बीजेपी द्वारा वादा और गारंटी निभाना जरूरी है, ताकि आम लोगों का जीवन बेहतर अर्थात ‘अच्छे दिन’ वाला हो। दूसरे गरीब और मेहनतकश लोगों का जीवन थोड़ा बेहतर जरूर हो सके। बीजेपी सरकार इस क्रम में सबसे पहले यमुना की सफाई तथा वायु प्रदूषण आदि से मुक्त करके दिल्ली को रहने योग्य स्वस्थ बनाए।

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव बीजेपी ने जीत लिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने इस सीट पर शानदार जीत हासिल की है। चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 61,000 से अधिक मतों से हराया है। 31वें दौर की वोटों की गिनती के बाद भाजपा के चंद्रभानु पासवान को 1,46,397 वोट मिले, जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 84,687 मत प्राप्त हुए। जिसके साथ ही इस सीट पर कमल खिल गया। बता दें, मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुई थी, जिस कारण उपचुनाव कराया गया था।

यह भी पढ़ें-

Delhi Election: जानिए सबसे अमीर, युवा और बुजुर्ग विजेता, किस जीते हुए उम्मीदवार पर दर्ज हैं सबसे ज्यादा केस

अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा… 60 के दशक से शुरू हुई बीजेपी की दिल्ली यात्रा पर एक नजर