Funny Viral Video: कहा जाता है कि जब इंसान कुछ करने की ठान लेता है तो वो कोई न कोई तरकीब लगाकर उस काम को पूरा जरूर करता है। बड़े बुजुर्ग कहते हैं – जहां चाह, वहां राह। इंटरनेट पर इनदिनों वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है। वीडियो चाय बेचने वाले शख्स का है, जो लोकल ट्रेन में चाय बेच रहा है। हालांकि, ऐसा करने के लिए जो तरकीब उसने अपनाई है वो फनी होने के साथ-साथ प्रेरणादायक भी है।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि एक टी-वेंडर लोकल ट्रेन की खिड़की जिसमें जाली लगी हुई है, उसी से ग्राहक को चाय सर्व कर रहा है। प्लेटफॉर्म पर खड़ा वेंडर पहले जाली से पेपर कप मोड़ कर ट्रेन के अंदर बैठे पैसेंजर को देता है, फिर जाली के बीच से केतली का मुंह घुसाता है और फिर पेपर कप जो पैसेंजर ने पकड़ रखी है, उसमें चाय डालता है। पैसे भी वो इसी तरह जाली से ही लेता है।

यह भी पढ़ें – दूल्हे ने अपनी दुल्हनिया के साथ ही मंडप में पांच सालियों की भी भर दी मांग, फिर…, Viral Video देख रह जाएंगे दंग

पैसे कमाने के लिए शख्स ने जो तरकीब लगाई है उसका वीडियो देख इंटरनेट यूजर्स भौचक्के रह गए हैं। वे वीडियो को हास्यास्पद के साथ ही प्रेरणादायक भी बता रहे हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

A post shared by Vadodara Darshan ? (@vadodara_darshan)

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “परिवार का पेट पालना इतना आसान कहां है आज कल।” दूसरे ने लिखा, “मजबूरी बता रही है, इनका घर बड़ी मुश्किल से चलता है।” तीसरे ने लिखा, “कामने वाले में अगर जज्बा हो तो वो किसी भी तरह कमाएगा। वहीं, अगर कोई कामचोर हो तो भीख ही मांगेगा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने फिल्म का डॉयलोग लिखा, “गुजरात की हवा में ही व्यापार है साहब। मुझे तो रोक लोगे लेकिन इस हवा को कैसे रोकोगे।”

यह भी पढ़ें – आंखों के ऑपरेशन के बाद हास्पिटल की बेड पर लेटा था शख्स, बराबर में लेटी महिला की आवाज सुन चौंका, उठकर देखा तो…, भावुक कर रही कहानी

बता दें कि वीडियो को मूल रूप से वड़ोदरा दर्शन नाम के इंस्टा हैडल से शेयर किया गया है, जो बड़े कम समय में काफी लोकप्रिय हो गया है। वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को अलग-अलग हैंडल से भी शेयर किया गया है। वो भी खूब वायरल हो रहे हैं।