Samsung Galaxy F06 vs Moto G05: सैमसंग ने हाल ही में 10000 रुपये से कम दाम में नया बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। Samsung Galaxy F06 कंपनी का नया बजट फोन है और इस हैंडसेट को बाजार में पहले से मौजूद Moto G05 से टक्कर मिलेगी। बात किफायती फोन की हो तो मोटो जी05 और सैमसंग गैलेक्सी एफ06 एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि 10000 रुपये से कम में आने वाले इन दोनों स्मार्टफोन में क्या-कुछ फर्क है? जानें इन दोनों बजट स्मार्टफोन्स के बारे में…

सैमसंग गैलेक्सी एफ06 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। दोनों मॉडल की कीमत भारत में क्रमशः 9,499 रुपये और 10,999 रुपये है। सैमसंग के इस हैंडसेट को आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

मोटो जी05 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 6,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन को मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है।

JioHotstar Launch: एक ऐप में मिलेगा Jio और Disney+Hotstar का मजा, जल्द आ रहा नया OTT जियोहॉटस्टार, Netflix को टक्कर

सैमसंग गैलेक्सी F06 स्मार्टफोन में प्लास्टिक बैक पैनल दिया गया है जो प्लास्टिक फ्रेम क् साथ आता है। डिवाइस में फ्लैट डिजाइन मिलती है। फोन को ब्लू और वॉयलट कलर में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट का वजन 191 ग्राम है।

मोटो जी05 स्मार्टफोन प्लास्टिक सिलिकॉन पॉलीमर बैक के साथ आता है। डिवाइस में फ्लैट डिजाइन दी गई है। और लेदर बैक पैनल के चलते फोन को पकड़ना सुविधाजनक है। हैंडसेट को प्लम रेड, फ्रेश लैवेंडर, फॉरेस्ट ग्रीन और मिस्टी ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है। डिवाइस का वजन 188 ग्राम है और डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP54 रेटिंग मिलती है।

SPAM CALLS: TRAI का बड़ा एक्शन! टेलिमार्केटिंग के लिए बैन किए 10-अंको वाले नंबर, स्पैम कॉल से मिलेगी निजात

सैमसंग गैलेक्सी एफ06 में 6.7 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 262 ppi है। फोन की पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है।

मोटो जी05 में 6.67 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की पिक्सल 264 ppi है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ06 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 630 प्रोसेसर दिया गया है जो 7nm पर बेस्ड है। हैंडसेट में Mali-G57 MC2 GPU और 6 जीबी तक रैम मिलती है। डिवाइस में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

मोटो जी05 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G81 Extreme प्रोसेसर दिया गया है जो 12nm प्रोसेस पर बेस्ड है। फोन में Mali-G52 MC2 GPU, 4 जीबी तक रैम व 64 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ06 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड One UI 7 पर चलता है। वहीं मोटो जी05 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ06 स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी कैमरा के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

मोटो जी05 में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ06 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

वहीं मोटो जी05 को पावर देने के लिए 5200mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।