बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) 76 साल की हो चुकी हैं। हालांकि, इस उम्र में भी जया बच्चन के बाल काफी घने हैं। वहीं, आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि जवानी में जया बच्चन के एडी तक लंबे बाल थे। इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने फेमस शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में किया था। शो के एक एपिसोड के दौरान बिग बी ने कहा था कि ‘जया जी के बाल एडी तक आते थे। उनके लंबे बाल देखकर ही मैंने उनसे शादी की थी।’ ऐसे में यहां हम आपको जया बच्चन के लंबे और घने बालों का सीक्रेट बता रहे हैं।

दरअसल, राज्यसभा से अलग जया बच्चन अक्सर अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में भी नजर आती हैं, जहां वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बातें करती हैं। ऐसे ही एक पॉडकास्ट के दौरान अभिनेत्री ने अपने काले, घने और लंबे बालों का सीक्रेट शेयर किया था।

पॉडकास्ट में जया बच्चन ने बताया था, ‘मेरे बाल लगभग एडी तक लंबे थे। बंगाली अपने बालों पर नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, मैं नारियल के तेल में कुछ और खास चीजें मिलाती थी, जिससे बालों को बहुत फायदा होता था।’

इन खास चीजों के बारे में पूछने पर जया बच्चन ने बताया, ‘इसके लिए एक पैन में नारियल का तेल डालें और हल्का गर्म कर लें, गर्म तेल में जरूरत के हिसाब से करी पत्ता और मेथी दाना डालकर अच्छी तरह उबाल लें। इसके बाद तेल को ठंडा कर छान लें और एक बोतल में स्टोर कर रख लें।’ जया बच्चन बताती हैं कि वे नियमित तौर पर इस तेल का इस्तेमाल करती थीं और इससे उनके बालों को कई तरह से फायदा पहुंचाता था।

नारियल का तेल बालों की जड़ों में पहुंचकर डीप कंडीशनिंग और हाइड्रेशन प्रदान करता है। ये ड्राई और डैमेज बालों में नमी बहाल करने में मदद करता है, जिससे बाल सॉफ्ट, सिल्की और शाइनी नजर आते हैं। इससे अलग नारियल तेल में फैटी एसिड, खासकर लॉरिक एसिड मौजूद होता है, जो बालों को मजबूत बनाने, टूटने से बचाने और दोमुंहे बालों को कम करने में मदद कर सकता है।

मेथी दाने में विटामिन ए, सी, कैल्शियम, फोलिक एसिड और आयरन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स के नतीजे बताते हैं कि मेथी दाने से बालों का टूटना कम होता है और वे घने और चमकदार बनते हैं, साथ ही बालों की रीग्रोथ भी मदद मिल सकती है।

इन सब से अलग खाने का जायका बढ़ाने से अलग करी पत्ता भी बालों के लिए फायदेमंद हो सकता है। करी पत्ते में विटामिन बी, विटामिन सी, प्रोटीन और कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो स्कैल्प को भरपूर पोषण देकर बालों को बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं। ऐसे में लंबे और घने बालों के लिए आप भी इस तेल का इस्तेमाल कर देख सकते हैं।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Morning Mantra: 5 दिनों तक रोज सुबह पिएं ये 5 ड्रिंक, चमक उठेगी स्किन, Dark Spots भी हो जाएंगे लाइट