विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना इन दिनों फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। ये 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रही है। ऐसे में वो इंतजार की घड़ी 14 फरवरी को खत्म हो गई। दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से फिल्म को शानदार रिस्पांस मिल रहा है, जिसके फायदे का प्रभाव फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पड़ता नजर आ रहा है। ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई के साथ ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है और विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। सिनेमाघरों के बाद फैंस को इस पीरियड ड्रामा मूवी के ओटीटी रिलीज का इंतजार है।

‘छावा’ के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इसकी जोरों पर चर्चा है, जिसके बाद फैंस इसे देखने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सर्च कर रहे हैं। लोगों के मन में सवाल चल रहा है कि वो इसे कब और कहां ओटीटी पर देख सकते हैं। छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को बयां करती ये फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज की जाएगी लेकिन, इसके लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा। आपको बता दें कि कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है तो उसके 45-60 दिन के बाद ओटीटी पर दस्तक देती है। ऐसे में इसके ओटीटी रिलीज में अभी वक्त है।

ओटीटी प्ले की एक रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स ने ‘छावा’ के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स को बेचे हैं। यानि कि सिनेमाघरों के बाद आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्मे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। मालूम हो कि इसके पहले ओटीटी पर ‘पुष्पा 2’ को 56 दिनों के बाद रिलीज किया गया था। वहीं, श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ को 46 दिन के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। ऐसे में देखना होगा कि ‘छावा’ को मेकर्स कितने दिनों के भीतर ओटीटी पर रिलीज करते हैं।

बहारहाल, अगर विक्की कौशल की ‘छावा’ की कमाई की बात की जाए तो इस पीरियड ड्रामा मूवी ने दो दिनों के भीतर ही अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, दूसरे दिन यानि कि शनिवार को फिल्म ने 36.5 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसका टोटल कलेक्शन 67.5 करोड़ हो चुका है। वहीं, जानकारी के मुताबिक फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।

गौरतलब है कि ‘छावा’ के जरिए विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ में नजर आई। दोनों को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। इनकी केमिस्ट्री भी शानदार है। वहीं, फिल्म में अक्षय खन्ना भी हैं, जिन्होंने औरंगजेब का रोल प्ले किया है।

Chhaava Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही ‘छावा’, विक्की कौशल की फिल्म ने दो दिन में की रिकॉर्ड तोड़ कमाई