अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे ऐसा माना जाता है कि वो हर तरह के प्रश्न को अपने अलग अंदाज और बेबाकी से जवाब देते हैं। लेकिन बीते कुछ समय से कई बार कुछ अलग ही स्थिति देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान व्हाइट हाउस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये वाक्या हुआ। भारतीय रिपोर्टर द्वारा पूछे गए सवाल को ट्रंप ये कहते हुए टाल गए कि उनको रिपोर्टर का प्रश्न ही समझ नहीं आया।
वैश्विक मंच पर ऐसा देखने को मिला कि जैसे डोनाल्ड ट्रंप प्रश्नों से बचते नजर आए हों। दरअसल गुरुवार को पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस थी इसी दौरान भारतीय रिपोर्टर द्वारा ट्रंप से एक सवाल पूछा गया। रिपोर्टर ने पूछा कि अमेरिका में होने वाली भारत विरोधी गतिविधियों पर आप आपकी क्या राय है? जिस पर ट्रंप ने कहा कि उनको इस प्रश्न का एक भी शब्द समझ नहीं आया। उस दौरान पीएम मोदी उनके बगल में बैठे हुए थे।
ट्रंप ने इस प्रश्न को लेकर कहा कि आपको और जोर से बोलना होगा। जिस पर रिपोर्टर ने फिर से वहीं सवाल पूछा तो ट्रंप ने कहा कि मैं आपकी कही हुई एक भी बात नहीं समझ पा रहा हूं। जो आपका उच्चारण (accent) हैं वो मुझे समझ नहीं आ रहा है।
‘मैं इसे पीएम मोदी पर छोड़ता हूं’, ट्रंप ने बांग्लादेश क्राइसिस में अमेरिका की भूमिका से किया इनकार
इससे पहले ऐसा वाक्या एक बार और हो चुका है। कुछ समय पहले ही डोनाल्ड ट्रंप इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उस दौरान अफगानिस्तान की एक रिपोर्टर ने ट्रंप से कोई सवाल किया था, जिसपर ट्रंप ने रिपोर्टर के शब्द समझने में कठिनाई की बात करते हुए जवाब नहीं दिया था। ट्रंप ने सवाल पूछने वाली अफगानिस्तानी महिला रिपोर्टर से कहा, ‘यह एक खूबसूरत आवाज और एक खूबसूरत लहजा है। लेकिन समस्या यह है कि मैं आपके कहे गए एक भी शब्द को नहीं समझ पा रहा हूं।’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर थे। इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई। जिसके बाद दोनों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात हुई और कई दोनों देशों के बीच कई डील पर समझौता भी हुआ।
व्यापार होगा डबल, फाइटर जेट मिलेंगे अलग… मोदी-ट्रंप के बीच 5 बड़ी डील