Dhirendra Krishna Shastri Ki Parchi: मध्य प्रदेश के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने यहां बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मां से भी मुलाकात की है। अपनी मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने हंसी मजाक के लहजे में कहा, ‘आपके मन की बात की पर्ची मेरे पास है, आप बेटे की शादी करवाना चाहती हैं।’

दरअसल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कई बार यह बात दोहरा चुके हैं कि उनकी मां को उनकी शादी की चिंता रहती है। उन्होंने बताया था कि उनकी मां बीते तीन साल से उनकी शादी को लेकर काफी चिंतित है। आज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी पीएम मोदी से अपनी मां की मुलाकात का जिक्र किया। धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से कहा, ‘पीएम मोदी जब हमारी माताजी से मिल रहे थे तो हमारी माताजी से कह रहे थे कि हम माताजी आपकी पर्ची खोल रहे। माताजी से बोले कि तुम्हारे मन में यह चल रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री की शादी हो जाए।’

बाबा बागेश्वर ने कहा, ‘उस वक्त हम कुछ भी नहीं कह पाए। हमारी बारात में आप भले ही ना आ पाएं। हमने जब माताजी के प्रति आपका भाव देखा, माताजी के लिए शॉल लेकर आए और हमें संदेश मिला कि पांच मिनट हम माताजी से मिलेंगे। पीएम मोदी का भाव हमने जैसे ही अपनी माताजी के लिए देखा हमने वहीं पर बैठे-बैठ प्रण लिया कि पीएम मोदी की माताजी के नाम से इस अस्पताल में एक वॉर्ड बनाया जाएगा। हम तो यही कहेंगे कि हम ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है। हम तो यही कहेंगे कि आप स्वस्थ रहें।’

 पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तारीफ में पीएम मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महाकुंभ पर हाल ही में की गई राजनीतिक टिप्पणियों को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि गुलाम मानसिकता वाले लोग हिंदू धर्म पर हमला करते रहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि नेताओं का एक वर्ग हिंदू धर्म का मजाक उड़ाता है और उसका उपहास करता है और विदेशी समर्थन से देश को कमजोर करने की कोशिश करता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आजकल हम देखते हैं कि नेताओं की एक टोली है जो धर्म का मजाक उड़ाती है, उसका उपहास करती है, लोगों को बांटने में लगी हुई है और कई बार विदेशी ताकतें भी इन लोगों का समर्थन करके देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती हैं। हिंदू धर्म से नफरत करने वाले लोग सदियों से किसी न किसी दौर में जी रहे हैं। गुलामी की मानसिकता में डूबे लोग हमारी आस्था, विश्वास और मंदिरों, हमारे धर्म, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहते हैं।’ धीरेंद्र शास्त्री के ‘मोक्ष’ वाले बयान पर भड़के शंकराचार्य पढ़ें पूरी खबर…