Horror Web Series On OTT: एक्शन-थ्रिलर के साथ-साथ आजकल एक और जॉनर है, जिसकी मूवीज और वेब सीरीज लोगों को काफी पसंद आ रही है, वो है हॉरर। साल 2024 में इस जॉनर की कई फिल्मों ने बड़े पर्दे पर दस्तक दी और दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार भी दिया। फिर चाहें वो ‘मुंज्या’ हो या फिर ‘स्त्री 2’। ऐसे में अगर आप भी हॉरर मूवीज देखने की सोच रहे हैं, लेकिन कौनसी देखी जाए ये तय नहीं कर पा रहे हैं, तो चलिए आपको इस बार फिल्म नहीं 8 बेस्ट हॉरर वेब सीरीज के बारे में बताते हैं, जिन्हें घर बैठे आराम से ओटीटी पर देखा जा सकता है। इन शो को देखने के बाद आपकी नींद उड़ जाएगी। इस लिस्ट में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की कई सीरीज के नाम शामिल हैं।
‘इंस्पेक्टर ऋषि’ साल 2024 में आई साउथ की हॉरर सीरीज में से एक है, जिसका निर्देशन जेएस नंदिनी ने किया है। इस मूवी में नवीन चंद्रा, सुनैना, कन्ना रवि, श्रीकृष्ण दयाल, मालिनी जीव रत्नम और कुमारवेल ने अभिनय किया है। वहीं, सीरीज की कहानी की बात करें, तो इसमें एक गांव की कहानी दिखाई गई है।
Top Rated IMDb Horror Movies: रोंगटे खड़े कर देगी साल 2024 की ये हॉरर फिल्में, एक तो भूलकर भी ना देखें
जहां आए दिन किसी न किसी शख्स की हत्या होती है। इस केस की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर ऋषि को मिलती है। फिर आगे कहानी में क्या मोड़ आता है, ये तो आपको सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है, जिसे आईएमडीबी पर 7.2 की रेटिंग मिली है।
साल 2023 में आई साउथ की ये वेब सीरीज लोगों की पसंदीदा रही है। ऐसे में अगर आपने अभी तक इस हॉरर सीरीज को नहीं देखा है, तो इसे एक बार जरूर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखना चाहिए। सीरीज में प्राची देसाई और नागा चैतन्य लीड रोल में दिखाई दिए हैं।
इसकी कहानी की बात करें, तो इसमें देखने को मिलता है कि कैसे एक शख्स को भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पता चल जाता है, लेकिन फिर जो इसमें टर्न्स आते हैं वो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 7.7 की रेटिंग मिली हुई है।
‘लाइट शॉप’ एक मिस्ट्री सीरीज है, जिसका पहला सीजन साल 2024 में रिलीज हुआ है। इस सीरीज की कहानी की बात करें, तो इसमें अजनबियों का एक ग्रुप रहस्यमय तरीके से एक लाइट शॉप की तरफ आकर्षित होता है, जहां भयानक और परेशान करने वाली घटनाएं उनके सामने आती हैं। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है, जिसे आईएमडीबी पर 7.8 की रेटिंग मिली है।
South Adda: ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर मौजूद हैं साउथ की ये 5 खतरनाक एक्शन-थ्रिलर फिल्में, हर सीन में सस्पेंस देख आ जाएगा मजा
साल 2018 में ‘घोउल’ सीरीज का पहला सीजन रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस हॉरर सीरीज में राधिका आप्टे समेत कई स्टार्स लीड रोल में दिखाई दिए थे। ‘घोउल’ एक मिलिट्री इंटेरोगेटिव सेंटर पर बनी फिल्म है। इसमें एक्ट्रेस ने आर्मी ऑफिसर का रोल प्ले किया है, जिसमें वह देश की सेवा के लिए अपने प्रोफेसर पिता को पकड़वाने में पुलिस की मदद करती हैं।
फिर उनके साथ जो होता है वो आपका दिमाग घुमा कर रख देगा। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है, जिसे आईएमडीबी पर 7 रेटिंग मिली हुई है।
हॉरर वेब सीरीज ‘बेताल’ साल 2020 में रिलीज हुई थी, जिसमें विनीत कुमार सिंह, मंजिरी, अहाना कुमरा, सुचित्रा पिल्लई और जितेंद्र जोशी समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। इस सीरीज की कहानी भी एक गांव पर आधारित है, जहां अजय मुदलावन नाम का कॉन्ट्रैक्टर हाईवे बना रहा है, लेकिन वहां रहने वाले गांव के लोग इसका विरोध करते हैं।
इसके बाद एक पुराना टनल है, जिसे खोलकर हाईवे से जोड़ना है। फिर कहानी में जो मोड़ आता है, वो आपके रोंगटे खड़े कर सकता है। इस बेहतरीन सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। इसे आईएमडीबी पर 5.4 की रेटिंग मिली है।
‘टाइपराइटर’ साल 2019 में आई एक हॉरर वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। इस सीरीज में पालोमी घोष, पूरब कोहली, समीर कोचर ने लीड रोल प्ले किया है। सीरीज की कहानी बड़ी ही मजेदार है। इसमें देखने को मिलता है कि कैसे तीन दोस्त भूतों के लिए एक पुरानी हवेली ढूंढने का प्लान बनाते हैं, लेकिन उनसे पहले उस हवेली में एक दूसरा परिवार आकर रहने लगता है। फिर हवेली में पहले से मौजूद एक बुरी आत्मा उस परिवार के साथ खेल खेलना शुरू कर देती है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में देखा जा सकता है, जिसे आईएमडीबी पर 6.5 की रेटिंग मिली हुई है।
OTT Adda: ये हैं IMDb की टॉप 5 सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्में, लिस्ट में नहीं है Inception का नाम, इस वीकेंड इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर करें एन्जॉय
साल 2019 में स्ट्रीम हुई ‘भ्रम’ सीरीज में साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। इसमें आपको हॉरर का भी भरपूर तड़का देखने को मिलने वाला है। फिल्म में कल्कि कोचलिन ने लीड रोल प्ले किया है। एक्ट्रेस इसमें पीटीएसडी से पीड़ित है, जिसमें वह यह बताते हुए नजर आती हैं कि सच में भूत होता है या फिर यह एक भ्रम होता है। इस सीरीज में कल्कि के अलावा संजय सूरी, एजाज खान, चंदन रॉय रावत, सत्यदीप मिश्रा और अल्फ्रेड जोसेफ मुख्य भूमिका में दिखाई दिए हैं। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देखा जा सकता है, जिसे आईएमडीबी पर 6.3 की रेटिंग मिली हुई है।
इश्वाक सिंह और रसिका दुग्गल स्टारर यह सीरीज साल 2023 में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी, जिसमें देखने को मिलता है कि कैसे अधिराज जयसिंह 15 साल बाद हाई-स्कूल रीयूनियन के लिए ऊटी जाता है, जहां उसे पता चलता है कि उसका बेस्ट फ्रेंड स्कूल के आखिरी दिन के बाद से गायब है। ये चीज उसे काफी परेशान करती है। फिर जो कहानी में मोड़ आता है, वो बहुत ही खतरनाक होता है। इस सीरीज को आईएमडीबी पर 6.6 की रेटिंग मिली हुई है।