आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taaja Khabar), Hindi News (हिंदी न्यूज़) LIVE Updates: महाशिवरात्रि स्नान पर्व के साथ महाकुंभ का बुधवार को समापन हुआ लेकिन संगम तथा आसपास के क्षेत्रों में सुविधाएं बहाल रहेंगी। अभी आगे भी बड़ी संख्या में स्नानार्थियों के आने के आसार हैं। इस संभावना को देखते हुए जरूरी सुविधाएं रखने का निर्णय लिया गया है। महाकुंभ में स्नानार्थियों की लगातार भीड़ रही। आगे भी यह सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। ऐसे में संगम क्षेत्र में बिजली, शौचालय सुविधाएं बहाल रखी जाएंगी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (27 फरवरी) का उत्तराखंड दौरा स्थगित कर दिया गया है। वे गंगोत्री धाम के मुखवा में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने पहुंचने वाले थे लेकिन मौसम विभाग के येलो अलर्ट के बाद अब यह दौरा टल गया है। पीएम मोदी अब 4 या 5 मार्च को उत्तराखंड आ सकते हैं। पढ़ें-देशभर के मौसम का हाल

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट पर चर्चा होगी। ये रिपोर्ट मंगलवार को सदन में पेश की गई थी जिसमें नई शराब नीति से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा नुकसान की बात कही गई है। आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को हंगामा करने पर 3 दिन के लिए विधानसभा स्पीकर ने सस्पेंड कर दिया था। सोमवार को विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर चुना गया था। इसके बाद से ही डिप्टी स्पीकर को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह बिष्ट के नाम पर बीजेपी ने मुहर लगाई है। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com

टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, ‘यह देखा गया है कि महाराष्ट्र और दिल्ली में भी मतदाता सूची में गड़बड़ी हुई है और बंगाल की सूची में हरियाणा और गुजरात के लोगों के नाम हैं। यह बहुत खतरनाक बात है। ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों को यह समझाना बहुत जरूरी है। उन्हें (बीजेपी) उम्मीद छोड़ देनी चाहिए क्योंकि वे यहां बदलाव नहीं कर पाएंगे।’

दिल्ली विधानसभा सत्र के दौरान मालवीय नगर से भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, “… पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बाबा साहब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह का अपमान किया है… मालवीय नगर में भगत सिंह जी के नाम पर एक पार्क है, जहां पार्क में लगी उनकी एक मूर्ति पिछले 3 सालों से क्षतिग्रस्त हालत में है। अगर अरविंद केजरीवाल, आतिशी और उनकी पार्टी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करती तो वे इन मूर्तियों की मरम्मत करवाते। लेकिन उन्होंने इनका इस्तेमाल सिर्फ राजनीति के लिए किया… हम अगले एक महीने में नई मूर्ति लगवा देंगे या मौजूदा मूर्ति को फिर से स्थापित कर देंगे…”

बीजेपी नेता कैलाश गहलोत ने नजफगढ़ क्षेत्र का नाम बदलकर ‘नाहरगढ़’ रखे जाने की मांग पर कहा, “अगर किसी जगह के लोग, जो वहां के निवासी हैं यह इच्छा जताएं कि उस जगह का नाम बदला जाए तो मेरे अनुसार सरकार, विधायक, मंत्री सभी लोग जनता के लिए ही काम कर रहे हैं और उन्हें इस ओर काम करना चाहिए।”

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने AAP विधायक आतिशी को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में मान्यता दी।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 पर कहा, “हर विभाग ने अपने स्तर पर इस आयोजन में भरपूर सहयोग किया, आज महाकुंभ के बहाने प्रयागराज एक स्मार्ट सिटी के रूप में चमक रहा है. मैं प्रयागराजवासियों का भी अभिनंदन करूंगा कि उन्होंने पिछले 2 महीनों के अंदर बिना किसी संकोच के इस आयोजन को अपने घर का आयोजन माना.”

TMC के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, “कुछ खबरें प्रसारित की जा रही थीं कि अभिषेक बनर्जी भाजपा में शामिल होंगे। मैं कहना चाहता हूं कि मैं भाजपा के सामने कभी नहीं झुकूंगा।”

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “अब सरकार बदल चुकी है और हम लोग जनता के मुद्दों पर चर्चा करने के नीयत से ही सदन में आए हैं, मुझे आशा है कि आतिशी सदन के नियमों का पालन करेंगी।”

भोपाल गैस त्रासदी पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि वह यूनियन कार्बाइड प्लांट में कचरे के निपटान से संबंधित मामले में हस्तक्षेप नहीं करेगा, क्योंकि इस मामले की निगरानी पहले से ही मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय कर रहा है। जिसके बाद, जस्टिस बी. आर. गवई और ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की दलील ने याचिका का निपटारा कर दिया।

उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने मस्जिद की रंगाई पुताई तीन सदस्यीय कमेटी की देखरेख में कराने का फैसला सुनाया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और कैबिनेट के अन्य मंत्री प्रयागराज संगम पर पहुंचे हैं। Maha Kumbh 2025 के समापन के बाद आज अरैल घाट पर गंगा पूजा की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष के आदेश पर पुलिस, AAP विधायकों को विधानसभा परिसर में नहीं जाने दे रही है। पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, “पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि हम(AAP विधायक) विधानसभा से निलंबित हैं इसलिए हमें विधानसभा परिसर में भी प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। यह गैर लोकतांत्रिक और गैर संवैधानिक है। आज तक देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। किसी भी विधानसभा में चुने हुए विधायक को कभी नहीं रोका जाता। संसद में भी गांधी प्रतिमा के नीचे निलंबित होने पर भी विरोध होते हैं। आखिरकार हमें कैसे रोका जा सकता है? हमने अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई बात नहीं हो रही है।”

महाकुंभ खत्म होने पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “महाकुंभ संपन्न हुआ, एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है! महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है।”

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “सदन में CAG रिपोर्ट पर चर्चा होगी। बड़ी संख्या में सदस्य CAG रिपोर्ट पर चर्चा चाहते हैं। यह एक संवैधानिक दायित्व था। AAP सरकार का यह अधिदेश था कि वे CAG रिपोर्ट में को सदन में लाएं लेकिन बहुत दुख की बात है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके पीछे एक ही मंतव्य था कि लोगों तक सच ना पहुंचे।”

प्रयागराज पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करना चाहता हूं जिनके नेतृत्व में इतना भव्य आयोजन हुआ। सबके सहयोग से रेलवे ने घनिष्ठ समन्वय के साथ काम किया, 16000 से अधिक ट्रेनें चलाई गईं। करीब 4 से 5 करोड़ श्रद्धालुओं को हम संगम में महाकुंभ के दर्शन के लिए ला पाए। रेलवे के सभी विभागों का समन्वय बहुत अच्छा रहा। इस पूरे 45 दिनों के महायोजन में रखरखाव की कोई समस्या नहीं आने दी गई और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में विशेष ध्यान रखा गया कि सब जगह श्रद्धालुओं को भीड़ की तरह ना समझकर उनकी श्रद्धा को समझा जाए। विभिन्न सरकारों और रेलवे का जो आपसी समन्वय रहा उससे भी बहुत लाभ मिला। हम सभी व्यवस्थाओं का विश्लेषण करेंगे और रेलवे के जो संचालन मैनुअल हैं उसमें स्थायी परिवर्तन लाने की भी व्यवस्था की जाएगी।”

प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पहुंच रहे हैं। 45 दिवसीय Maha Kumbh 2025 का समापन कल महाशिवरात्रि पर हुआ। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रयागराज जंक्शन पहुंचे और रेलवे स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों से मुलाकात की।

श्रीलंका की जेल में बंद 27 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया गया, जो आज चेन्नई पहुँचे।

दिल्ली विधानसभा में पेश की गई CAG रिपोर्ट पर बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने कहा, “CAG रिपोर्ट से साफ हो गया है कि मनीष सिसौदिया और अरविंद केजरीवाल किस तरह से दिल्ली की जनता को लूट रहे हैं। दुनिया में कोई भी पार्टी अरविंद केजरीवाल और AAP-DA से ज्यादा भ्रष्ट नहीं है, ऐसी पार्टी जो पेशेवर भ्रष्टाचार करना जानती है।”

गुजरात के सूरत में कल शिव शक्ति टेक्सटाइल स्टोर्स में लगी आग को बुझाने के लिए कई अग्निशमन दल मौके पर हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत कुमार पारिख कहते हैं, “अंदर तापमान बहुत अधिक है क्योंकि वहां बहुत सारा सामान रखा हुआ था। हमें पहली कॉल कल सुबह लगभग 8 बजे मिली। हम इमारत की संरचना की स्थिरता के बारे में निश्चित नहीं हैं। हम हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं और बाहर से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। लगभग 50% दुकानों में आग लग गई है।”