Sudhanshu Pandey On Rupali Ganguly: राजन शाही के फेमस शो ‘अनुपमा’ में काफी बदलाव देखने को मिले थे। कई पुराने कलाकारों ने शो छोड़ दिया, तो कुछ को लेकर खबर आई कि उन्हें इस शो से निकाल दिया गया है। शो से बाहर होने वाले कुछ स्टार्स ने बिना नाम लिए ‘अनुपमा’ की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली पर कई आरोप लगाए। वहीं, ऐसी भी खबरें आती रही हैं कि शो में ‘वनराज’ का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने भी उन्हीं की वजह से शो छोड़ा था।
हालांकि, वह कई बार इस मुद्दे पर बात कर चुके हैं, लेकिन अब उनका एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने फिर रूपाली के साथ अपने इक्वेशन को लेकर बात की है। चलिए जानते हैं कि एक्टर ने इस बारे में क्या कहा है?
YRKKH Upcoming Twist: पोद्दार परिवार के सामने खुल जाएगा विद्या का सालों पुराना राज, सच जानने के बाद अरमान उठाएगा ये बड़ा कदम
दरअसल, एक्टर ने हाल ही में स्क्रीन के डियर मी एपिसोड में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की। जब उनसे ‘अनुपमा’ शो को लेकर सवाल किए गए, तो एक्टर ने कहा कि ये मेरा पहला डेली शो था, लेकिन मैंने अपनी जर्नी दो दशक से भी पहले शुरू की थी। उस समय, हर कोई टेलीविजन कर रहा था। इम्तियाज अली, अनुभव सिन्हा, महेश भट्ट, हर कोई टीवी पर था। मैंने उनके साथ भी काम किया। उस समय, हम शो की शूटिंग वैसे ही करते थे, जैसे हम फिल्मों की करते हैं। समय के खिलाफ कोई दौड़ नहीं होती थी कि एपिसोड को परसों रिलीज करना है और हम आज रात शूटिंग कर रहे हैं।
फिर उन्होंने अपने और रूपाली के बीच चल रही मनमुटाव की अफवाहों को लेकर भी बात की और कहा कि भले ही बहुत सारी स्टोरी चल रही हो, मैंने जो भी कहा वह कहानी का मेरा पक्ष था और यह 100 प्रतिशत सच था। कहानियों का वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है, इसलिए उन पर विश्वास न करें, सब ठीक है। चार साल शानदार रहे हैं। मैं पूरी जिंदगी अनुपमा का हिस्सा बनकर खुश रहूंगा। रूपाली के साथ इक्वेशन ठीक है। मैं हाल ही में उससे चैट कर रहा था। उसने मुझे इंस्टाग्राम पर किसी चीज के बारे में मैसेज किया और हम इस बारे में झगड़ रहे थे। तो सब ठीक है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैंने शो में अपना समय बिताया। मुझे उन लोगों के साथ रहना और उस माहौल में रहना अच्छा लगा। मैंने शो से बहुत कुछ हासिल किया, लेकिन जब आप आगे बढ़ते हैं, तो बहुत कुछ मिस करते हैं। मानसिक रूप से भी ऐसा करना जरूरी है, क्योंकि जब आप आगे बढ़ रहे होते हैं, तो आप पीछे मुड़कर नहीं देख सकते।
यह इमोशनली डैमेज कर सकता है। शो की शूटिंग के दौरान मुझे बहुत मजा आया। मुझे किरदार के लिए बहुत प्यार मिला। मैं आश्चर्य करता था कि मैंने किरदार को इतना घातक कैसे बना दिया कि लोग मुझसे नफरत करने लगे। उनके मन में वनराज के लिए इतना गुस्सा था और यहीं पर मैं सफल हुआ। मुझे खुशी है कि मैं वनराज जैसा प्रतिष्ठित व्यक्ति बनाने में सक्षम था कि जब मैंने शो छोड़ा, तो लोग इमोशनल तौर पर एक्साइटेड थे।
मैंने सोशल मीडिया पर शो छोड़ने की घोषणा इसलिए की, क्योंकि मैं अपने फैंस के प्रति खुद को जिम्मेदार महसूस कर रहा था। जो लोग सोच रहे थे कि वनराज कहां चले गए, मुझे उन्हें बताना था कि मैं शो का हिस्सा नहीं हूं। मैं नहीं चाहता था कि बाद में उन्हें झटका लगे या उनका दिल टूट जाए। कम से कम मैंने उन्हें खुद बताया और उन्हें कहीं और से पता नहीं चला।
TV Adda: ‘चलते रहना बहुत मुश्किल…’, सर्जरी के बाद जिम करने पहुंची हिना खान, पोस्ट शेयर कर दिखाई झलक