Eisha Singh On Bigg Boss 18 House: छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस ईशा सिंह ने सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लिया था। उन्होंने उस घर में लगभग 3 महीने से ज्यादा का समय बिताया और वह टॉप 6 फाइनलिस्ट में से एक रही थीं। एक्ट्रेस ने अपने गेम से लाखों लोगों का दिल जीता। फिलहाल शो तो खत्म हो गया है, लेकिन इसके कई कंटेस्टेंट्स इंटरव्यू देते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ ने अपनी पर्सनल लाइफ शेयर की, तो कुछ ने रियलिटी शो को लेकर बात की।
अब ईशा सिंह भी एक पॉडकास्ट में नजर आईं, जहां उन्होंने ‘बिग बॉस 18’ के घर में अपने समय, अनुभवों और कुछ दिलचस्प किस्सों को शेयर किया। एक्ट्रेस ने शेयर किया कि कैसे उन्होंने उस घर में एक अलग एनर्जी का एहसास हुआ। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा है।
Bollywood News LIVE Updates: कैसा रहा ‘क्रेजी’ का ओपनिंग डे कलेक्शन, पूनम पांडे ने बताया क्यों नहीं की पुलिस कंप्लेंट
बिग बॉस के घर में फोन, घड़ी जैसी कोई चीज नहीं होती, जिससे कंटेस्टेंट का बाहर की दुनिया से पूरी तरह संपर्क टूट जाता है। उन्होंने ये नहीं पता होता कि समय क्या हो रहा है। अब ईशा सिंह भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में दिखाई दीं और इस दौरान उन्होंने बातों-बातों में शेयर किया कि उन्हें समय (टाइम) क्या हो रहा है ये पता होता था।
ईशा ने शेयर किया, “एक माइक्रोवेव था जिसकी टाइमिंग गलत थी, लेकिन इसकी सेटिंग बदल सकते थे और उसके बाद सही समय पता चल जाता। फिर हम इसे सही तरीके से सेट करने में कामयाब रहे। घर में हमने कभी इस पर जोर से बात नहीं की, लेकिन हमें सही समय पता था। एक दिन किसी ने लापरवाही से कहा कि जा, देख के आ टाइम क्या हो रहा है और तभी बिग बॉस ने हमें पकड़ लिया।”
फिर एक्ट्रेस ने बिग बॉस के घर में हुए अपने डरावने अनुभव का भी शेयर किया। एक्ट्रेस ने कहा, “पहले जब लोग ऐसा कहते थे, तो मुझे उन पर विश्वास नहीं होता था, लेकिन 3 महीने तक घर में रहने के बाद, मुझे विश्वास हो गया। वहां आवाजें गूंजती थीं। मुझे डाउट होने लगे थे। घर में एक जेल थी, मैं वहां बैठती थी और महसूस करती थी कि कोई वहां खड़ा है और मुझे देख रहा है। हम शोर सुन सकते थे, खासकर बगीचे और बेडरूम के आस-पास। ऐसा कहा जाता है कि वहां कोई औरत है। हम घर के अंदर एनर्जी महसूस करते थे।”
‘मुझे लगता है अब ऋतिक रोशन से माफी मांग लेगी…’ कंगना रनौत ने जावेद अख्तर संग की सुलह तो एक्टर ने कसा तंज