TRP Report This Week: टीवी की दुनिया में टीआरपी का काफी बड़ा रोल है। हर हफ्ते गुरुवार को उन शो की लिस्ट जारी की जाती है, जो रैंकिंग में सबसे आगे होते हैं। इससे यह पता चल जाता है कि दर्शक किस शो को सबसे ज्यादा प्यार दे रहे हैं और किसे नपसंद कर रहे हैं। ये टीआरपी लिस्ट बार्क इंडिया जारी करता है और अब हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने ये लिस्ट शेयर कर दी है।

इस बार की टीआरपी लिस्ट में काफी बदलाव देखने को मिला है। एक नया शो पिछले काफी समय से ‘अनुपमा’ को मात देकर नंबर वन का ताज अपने नाम कर रहा है। इसके अलावा हाल ही में शुरू हुए एक शो ने भी आते ही टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। चलिए जानते हैं इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट।

YRKKH: दो मां के बीच में फंसा बेटा अरमान पोद्दार, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही ने बताया शो का अपकमिंग ट्विस्ट

ये शो पिछले काफी समय से अच्छा परफॉर्म कर रहा है। लगातार टॉप 10 में बने हुए इस शो ने अब टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा स्टारर इस शो ने इस हफ्ते 1.9 की रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर जगह बना ली है।

‘जादू तेरी नजर’ शो हाल ही में शुरू हुआ है और इस शो ने आते ही तूफान मचा दिया है। शो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। खुशी दुबे और जैन इबाद खान स्टारर इस शो ने पहले हफ्ते ही 2.0 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर अपनी जगह बना ली है।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो बीते हफ्ते भी नंबर 3 पर ही था और इस हफ्ते भी राजन शाही के इस शो ने इसी स्थान पर अपनी जगह बनाई है। हालांकि, इस शो की रेटिंग में थोड़ी सी बढ़ोतरी देखने को मिली है।

राजन शाही के दूसरे शो ‘अनुपमा’ पिछले बार की तरह इस बार भी दूसरे नंबर पर ही है। हालांकि, इस बार इसकी रेटिंग बढ़ी है। बीते हफ्ते शो को 2 रेटिंग मिली थी, लेकिन इस बार यह 2.2 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है।

पिछली बार की तरह इस हफ्ते भी टीआरपी रिपोर्ट में नंबर वन का ताज ‘उड़ने की आशा’ के सिर सजा है। कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा स्टारर इस शो को भी 2.2 रेटिंग मिली है।

Khatron Ke Khiladi 15: ‘बिग बॉस 18’ के बाद अब रोहित शेट्टी के शो में स्टंट करता हुआ दिखाई देगा ये कंटेस्टेंट? नाम सुनकर फैंस को लगेगा झटका