शादी के बाद अक्सर कपल एक-दूसरे के साथ समय बीताने के लिए हनीमून पर जाते हैं, जहां क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकें। कपल अपने हनीमून को यादगार बनाना चाहते हैं इसलिए वे बेहतर जगह की तलाश में रहते हैं। ऐसे ही एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @julieandcorey पर शेयर किया गया है। यह कपल शादी के बाद हनीमून मनाने एक आइलैंड पहुंचा था, वहां उन्होंने एक रिजॉर्ट में रूम बुक किया था। वे खुशी-खुशी चॉपर से वहां पहुंचे और फिर होटल में गए। हालांकि जब उन्होंने अपने कमरे का गेट खोला तो अंदर का नजारा देख उनकी आंखें फटी रह गईं।

“आंटी रुकने का नाम नहीं ले रहीं…”, ‘राधा तेरी पायल’ गाने पर हाउसवाइफ का डांस Viral, देखने वालों ने कहा- मार्केट जाम लगा दिया है

कपल का नाम जूली और कोरी है, इनका इंस्टा अकाउंट कॉमन है, इनकी अभी-अभी शादी हुई, इन्होंने जो वीडियो पोस्ट किया है वह हनीमून डेस्टिनेशन का है। वायरल वीडियो में कपल कमरे के अंदर जाते हुए दिख रहे हैं। हालांकि वहां का नजारा देख इनके होश उड़ जाते हैं। कपल ने अपने हनीमून के लिए आइलैंड पर बने होटल से जुड़ी एक जानकारी शेयर की है जो वाकई हैरान करने वाली है।

अंदर का नजारा देख उनकी भी आंखें फटी रह गईं, यह वीडियो कहां है यह तो किसी को समझ नहीं आ रहा है, जगह तो काफी खूबसूरत है। हालांकि हैरान करने वाली बात यह है कि कमरा पूरी तरह से खुला हुआ है। जैसे ही होटल का कर्मचारी कमरे का गेट खोलता है अंदर का नजारा देखकर कपल चौंक जाते हैं, क्योंकि कमरे का सामने वाला एरिया पूरी तरह से खुला हुआ है, ना सामने दरवाजा है ना ही कांच की खिड़की है।

कमरे से आइलैंड का पूरा व्यू तो दिख रहा है मगर दरवाजा ही नहीं है। कमरे में बड़ा सा स्विमिंग पूल है, बेड है मगर दरवाजा गायब है। कमरा इतना बड़ा है कि देखकर यकीन नहीं हो रहा है। हालांकि यहां किसी को भी सेफ्टी और प्राइवेसी की चिंता हो सकती है।

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, कई लोगों ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। एक का कहना है कि यह वीडियो कैरिबियन आइलैंड पर जेड माउंटेन रिजॉर्ट का है, वहीं एक अन्य ने कहा है कि कीड़े, मकोड़े, सांप, जानवर आ जाते होंगे। एक अन्य ने कहा है कि यहां सो कोई नीचे भी गिर सकता है। खैर, इस वीडियो पर आपका क्या रिएक्शन है?

A post shared by Julie B & Corey (@julieandcorey)