अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद (कांग्रेस) के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। ट्रंप ने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि अमेरिका इज बैक। अमेरिका का दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद ये उनका पहला भाषण था। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैंने 43 दिन पहले देश की कमान संभाली थी, तब एक नए युग की शुरुआत हुई थी। पिछले 43 दिनों से हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है।
ट्रंप ने पूर्व की बाइडेन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाइडेन अमेरिकी इतिहास के सबसे खराब राष्ट्रपति थे। उनके कार्यकाल के दौरान अवैध तरीके से घुसपैठ में इजाफा हुआ था। ट्रंप ने कहा कि हमने अवैध तरीके से घुसपैठ को रोक दिया है। अप्रवासी समस्याओं पर बहुत कंट्रोल किया। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। अमेरिका का विश्वास और सम्मान वापस लौटा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हमें अमेरिकी अर्थव्यवस्था को बचाना है। अब बड़े सपने देखने का समय आ चुका है। बाइडेन का कानून अमेरिकी विकास में बाधक था। हमारा आत्मविश्वास वापस आ गया है। अर्थव्यवस्था सुदृढ़ करना प्राथमिकता होगी और अमेरिका को मुझ पर भरोसा है। अमेरिका में आपका काम आपको आगे बढ़ाएगा, आपकी जाति-रंग नहीं।”
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम जो बॉर्डर पर काम कर रही है, उसे जारी रखने के लिए अतिरिक्त धन की आवश्यकता है। टीम को अधिक उड़ानों के लिए धन की आवश्यकता है। इसके अलावा सबसे खराब स्थिति पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भी धन की आवश्यकता है। ट्रंप इसको लेकर भी बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि कनाडा और मेक्सिको पर लगाए गए टैरिफ को कम नहीं किया जा सकता है। हालांकि कुछ नए टैरिफ के ऐलान भी किया जा सकते हैं। कनाडा भी टैरिफ वार के बीच बौखलाया हुआ है।
US ने रोकी मदद तो नरम पड़े जेलेंस्की के तेवर, बोले- ट्रंप के साथ काम करने को हूं तैयार
बीते दिनों व्हाइट हाउस में ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की के बीच तीखी बातचीत हुई थी। इसके बाद रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई थी। यूक्रेन के साथ अमेरिका की एनर्जी डील को लेकर भी संसद में बड़ा ऐलान हो सकता है। यूक्रेनी राष्ट्रपति भी डील के लिए तैयार हो गए हैं।
परंपरा के अनुसार, स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन का मतलब पिछले साल को दर्शाना होता है। चूंकि डोनाल्ड ट्रंप का 20 जनवरी को ही दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण हुआ था, इसलिए वे एक महीने से भी कम समय से पद पर हैं। इस कारण से भाषण को आधिकारिक तौर पर स्टेट ऑफ द यूनियन के रूप में लेबल नहीं किया गया है। इसके बजाय नए शपथ ग्रहण करने वाले राष्ट्रपति अपने पहले संयुक्त कांग्रेस संबोधन का उपयोग अपने एजेंडे के लिए माहौल बनाने और अपनी प्राथमिकताओं को दर्शाने के लिए करते हैं। कांग्रेस रिसर्च सर्विस के अनुसार औसत पहले वर्ष के संबोधन में लगभग 42 पाॅलिसी अनुरोध शामिल होते हैं।