Poco M7 5G launched: पोको ने सोमवार को अपनी M-Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया। नए पोको एम7 5जी स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर, 5160mAh बड़ी बैटरी, 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इससे पहले कंपनी दिसंबर 2024 में इसी सीरीज का Poco M7 Pro 5G वेरियंट लॉन्च कर चुकी है। हम आपको बता रहे हैं नए पोको एम7 5जी की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

पोको एम7 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी वेरियंट का दाम 10,999 रुपये रखा गया है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ सेल के पहले दिन यानी 7 मार्च को ही इस दाम पर पोको एम7 5जी को खरीदा जा सकेगा। डिवाइस की बिक्री 7 मार्च, दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरु होगी। फोन को मिंट ग्रीन, ओशन ब्लू और साटिन ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

Samsung का धमाल! एक साथ लॉन्च किए Galaxy-A Series के तीन स्मार्टफोन, इनमें है 5000mAh बैटरी और Android 15

पोको एम7 5जी स्मार्टफोन में 6.88 इंच एचडी+ (720 x 1,640 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। स्क्रीन Flicker Free और Circadian सर्टिफिकेशन ऑफर करती है। डिवाइस में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 8GB तक रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। पोको का यह फोन Android 14 बेस्ड HyperOS के साथ आता है।

Phones under 10000 Rs: इन सस्ते फोन में बड़ी बैटरी, 50MP कैमरा जैसे धांसू फीचर्स, जानें सैमसंग-रेडमी-पोको-मोटो के टॉप ऑप्शन

Poco M7 5G को पावर देने के लिए 50MP Sony IMX852 प्राइमरी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में एक सेकेंडरी सेंसरभी है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पोको के इस स्मार्टफोन में रियर और फ्रंट कैमरे 30fps पर 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं।

Poco M7 5G को पावर देने के लिए 5160mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के साथ बॉक्स में 33W क्षमता चार्जर साथ मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास और 3.5mm ऑडियो जैक व यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग दी गई है। फोन का डाइमेंशन 171.88×77.8×8.22mm और वजन 205.39 ग्राम है।