Saas Bahu Dance Viral Video: ‘सास-बहू’ का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जिसका नाम सुनते ही लोगों की भौवें चढ़ जाती हैं। खासकर तब जब दोनों में बॉन्डिंग अच्छी है। सास-बहू में चिकचिक तो इनदिनों आम बात हो गई है। उनका लड़ना-झगड़ना लोगों के लिए नॉर्मल बात हो गई है। लेकिन दोनों में प्यार और अंडरस्टैंडिंग बहुत मुश्किल से देखते को मिलती है।

हालांकि, इनदिनों एक ऐसे ही सास-बहू का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो में सास-बहू के बीच की खूबसूरत बॉन्डिंग दिख रही है। दोनों की बॉन्डिंग ने लोगों को निश्चित रूप से हैरान कर दिया है।

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर aish_mhjj नाम के यूजर ने शेयर किया है में बहू सास और मां के बीच का फर्क बताते दिख रही है। वीडियो जो संभतः किसी शादी का है में वो बताती है कि मां इश्वर है जबकि सास गुरु है। सास जीवन को हर उतार-चढ़ाव में किस तरह है जीना है, वो सिखाती है। वो बताती है कि सास किस तरह एक बहू के जीवन को बेहतर बनाती है। वो कहती है मां जीवन देती है और सास जीवनसाथी देती हैं।

यह भी पढ़ें – एंट्री के वक्त दुल्हन का बिंदास डांस देखकर चौंक गया दूल्हा, गेस्ट भी लगे घूरने, फिर जो हुआ…, Viral Video

वीडियो में सास-बहू बॉलीवुड के गानों पर डांस करते भी दिख रही हैं। सास-बहू के इस कामल बॉन्ड ने इंटरनेट की जनता को खुश कर दिया है। वे इस बॉन्ड की तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं, वीडियो पर आश्चर्य भी व्यक्त कर रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

A post shared by Aishwarya prateek Mahajan (@aish_mhjj)

वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कहा, “वीडियो में तो बहुत अच्छा लगा दीदी की सास मां के समान है पर हमेशा सास को मां का सम्मान जरूर देना।” दूसरे ने कहा, “इस जनम में तो ऐसी सास नहीं मिलेगी मुझे। अगला ही जन्म लेना पड़ेगा।” तीसरे यूजर ने कहा, “बहुत अच्छा। नज़र ना लगा दोनों की जोड़ी को।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मुझे तो ऐसी सास नहीं मिली लेकिन मां कसम मैं मेरी बहू को बहुत खुश रखूंगी।”