Nagpur News: महाराष्ट्र के नागपुर में में हुई हिंसा के बाद शहर में अब शांति का माहौल है। हालांकि स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हिंसा के बाद कई CCTV फुटेज सामने आएं है। पुलिस ने इस मामले में अब तक कई उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया है। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अबु आजमी इसके लिए जिम्मेदार है और यह सरकार को बदनाम करने की पूर्व नियोजित साजिश है। हम अपने पुलिसकर्मियों पर हाथ उठाने वालों को नहीं छोड़ेंगे।
महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘देखिए ऐसा है कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री और हमारे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इसके बारे में अधिकृत निवेदन किया। सुबह-सुबह वीएचपी और बजरंग दल का आंदोलन हुआ। फिर वो आंदोलन शांत होने के बाद इनका शाम को कार्यक्रम कैसे शुरू हुआ। ये सब के बारे में उन्होंने ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया है। शिंदे राज्य के होम मिनिस्टर हैं। उन्होंने जो भी बयान दिया है वह सत्य है। जिसने भी पुलिस के ऊपर हाथ उठाया, वो हाथों को तो हम छोड़ेंगे नहीं। जिसने-जिसने हमारे डीसीपी लेवल समेत 33 पुलिस लोगों के ऊपर आज जख्मी हुए। यह किस तरह का आंदोलन है कि तुमको पुलिसवालों के ऊपर हाथ उठाना पड़ता है।’
#WATCH | Mumbai | On the Nagpur incident, Maharashtra Minister Nitesh Rane says, “…Abu Azmi is responsible for this… He started this issue… This was a preplanned violence to defame the government…We will not spare those who raise their hands on our police personnel…… pic.twitter.com/CpYKr5281D
नितेश राणे ने आगे कहा, ‘इसके पहले भी आजाद मैदान के ऊपर रजा अकेडमी का आंदोलन हुआ था। तब भी पुलिस वालों के ऊपर हाथ उठाया गया था। महिला पुलिसकर्मी के ऊपर हाथ उठाया गया था। कुछ सालों पहले मुझे ऐसा लगता है कि 2008 के करीब तभी भी रजा अकेडमी का आंदोलन हुआ था। वहां पर भी दो पुलिसवालों को मार डाला गया था। फिर मालेगांव और नांदेड़ यहां पर भी आंदोलन हुआ था। तब भी पुलिसवालों को मारा गया था। पुलिसवालों पर ही हाथ उठाने का यह आंदोलन क्यों होता है जिहादियों के माध्यम से। जिनको आंदोलन करना है लोकशाही तरीके से आंदोलन करो। अपने विचार लोगों के सामने रखो। इसलिए जो-जो हाथ हमारे पुलिसवालों पर उठे हैं अभी उनको पाकिस्तान के अब्बा याद आएंगे। यह सब हमारे देवाभाऊ की सरकार के माध्यम से होगा।
DCM शिंदे बोले- जो भी शामिल हैं, उन्हें बख्शेंगे नहीं
शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को नागपुर हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर हमला किया और दावा किया कि बीजेपी महाराष्ट्र को मणिपुर जैसी स्थिति में धकेलने की कोशिश कर रही है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि नागपुर में हिंसा की अफवाह फैलने पर सीएमओ ने प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी? जब भी ऐसी कोई घटना होने वाली होती है, तो सबसे पहले राज्य के मुख्यमंत्री और गृह विभाग के पास रिपोर्ट आती है। क्या उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी? मुझे लगता है कि बीजेपी महाराष्ट्र को अगला मणिपुर बनाना चाहती है। पल-पल की अपडेट्स के लिए पढ़ें लाइव ब्लॉग