IPL 2025: आईपीएल 2025 के 10वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने फॉफ डुप्लेसिस की अर्धशतकीय पारी साथ ही मिचेल स्टार्क की फाइफर के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया और इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। डुप्लेसिस ने इस मैच में दिल्ली के लिए बेहतरीन अर्धशतक लगाया और उन्होंने यह कमाल 40 साल 260 दिन की उम्र में किया, लेकिन इस मैच में बाजी मारी स्टार्क ने और प्लेयर ऑफ द मैच बने। वहीं दिल्ली से हार के बाद कमिंस ने बताया कि उनकी टीम को क्यों इस मैच में हार क्यों मिली।
दिल्ली के लिए हैदराबाद के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने 3.4 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए। स्टार्क ने हैदराबाद की कमर तोड़ दी और इस टीम को संभलने का मौका नहीं दिया। स्टार्क ने इस मुकाबले में ट्रेविस हेड, इशान किशन, नितीश रेड्डी, मुल्डर और हर्षल पटेल को आउट किया। स्टार्क ने टी20 करियर में पहली बार फाइफर लेने का कमाल किया और वो प्लेयर ऑफ द मैच बने।
वहीं इस मैच में दिल्ली के लिए सबसे बड़ी पारी उप-कप्तान डुप्लेसिस ने खेली और उन्होंने 40 साल 260 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया। डुप्लेसिस ने पहले विकेट के लिए जैक फ्रेजर के साथ मिलकर 81 रन की साझेदारी करके टीम के लिए जीत का आधार रखा।
आईपीएल में अर्धशतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
41 वर्ष 181 दिन – एडम गिलक्रिस्ट41 वर्ष 39 दिन – क्रिस गेल41 वर्ष 35 दिन – क्रिस गेल41 वर्ष 24 दिन – क्रिस गेल40 वर्ष 262 दिन – एमएस धोनी40 वर्ष 260 दिन – फाफ डु प्लेसिस
दिल्ली के खिलाफ 7 विकेट से हार के बाद पैट कमिंस ने बताया कि हम इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। हमने कुछ गलत शॉट्स भी खेले, लेकिन खेल के इस प्रारूप में डीप में कैच होना आम बात है। पिछले दो मैचों में सब कुछ हमारे पक्ष में नहीं रहा है ऐसे में हम अन्य विकल्पों के बारे में भी सोच सकते हैं। अनिकेत वर्मा शानदार रहे और उन्होंने कमाल की बैटिंग की। जिस तरह से उन्होंने पारी को संभाला वो कमाल का था। हम वापसी करेंगे, लेकिन जैसा की मैंने कहा कि हम अन्य विकल्प पर विचार कर सकते हैं।