आईपीएल ऑक्शन के समय से ही 14 साल के वैभव सूर्यवंशी चर्चा में है। राजस्थान रॉयल्स ने जब उन्हें ऑक्शन में खरीदा तब यह खिलाड़ी महज 13 साल का था। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ऑक्शन के समय कहा था कि उन्हें वैभव में काफी प्रतिभा दिखती है। ऑक्शन के समय से ही फैंस इस युवा खिलाड़ी के डेब्यू को देखने को बेताब हैं। हालांकि अब तक ऐसा नहीं हुआ है। राहुल द्रविड़ ने इसका कारण बताया और साथ ही यह भी साफ किया कि यह युवा खिलाड़ी कब डेब्यू करेगा।

राहुल द्रविड़ ने चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले वैभव के बारे में अपडेट दिया। उन्होंने कहा, “वह वास्तव में अच्छी तरह से प्रशिक्षण ले रहा है, और वह वास्तव में एक अच्छा और रोमांचक प्रतिभा की तरह दिखता है, लेकिन अन्य समान रूप से अच्छे खिलाड़ी भी हैं।’

द्रविड़ ने बताया कि उनका प्लान क्या है। उन्होंने कहा, ‘हमारी जिम्मेदारी का एक हिस्सा उसे अच्छी तरह से तैयार करना है, उसे माहौल में थोड़ा समय देना है, उसे इसकी आदत डालने देना है और खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने देना है, उसे माहौल का अनुभव लेने देना है, यह सब उसके लिए बहुत अच्छे अनुभव हैं, बजाय उसे सीधे भीड़ के सामने लाने के, इसलिए यह उस प्रक्रिया का एक हिस्सा है जिसका हम एक खिलाड़ी को तैयार करने में पालन करते हैं और यदि अवसर आता है तो हम उसे जरूरत पड़ने पर खिलाने से नहीं डरेंगे।”

वैभव सूर्यवंशी बिहार टीम और इंडिया अंडर 19 की बी टीम से खेले हैं। उन्होंने 5 फर्स्ट क्लास मैचों में 63.29 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं। उन्होंने सिर्फ 1 टी20 मैच खेला है, उसमें उन्होंने 13 रन बनाए थे। लिस्ट ए के 6 मैचों में सूर्यवंशी ने 132 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम एक विकेट भी है।

राजस्थान रॉयल्स का अगला मैच 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ है। राजस्थान  के लिए इस बार आईपीएल की शुरुआत निराशाजनक रही है। टीम ग्रुप दौर के अपने पहले दोनों मैच हार अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है।