सुमोना चक्रवर्ती छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई डेली सोप और कॉमेडी शो में काम कर लोगों के बीच अपनी एक खास पहचान बनाई। एक्ट्रेस ने सबसे पहले टीवी शो ‘कसम से’ में काम किया था, लेकिन उन्हें पहचान ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ शो से मिली। इसके बाद उन्होंने कपिल शर्मा के साथ उनके कई कॉमेडी शो में काम किया। अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि उन्हें कई बार रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा है। यहां तक कि एक बार उन्हें टीवी फेस होने की वजह से मना कर दिया गया था।

दरअसल, सुमोना चक्रवर्ती हाल ही में ‘स्क्रीन’ के ‘द सुरवीर सरन’ शो का हिस्सा बनीं। इस दौरान उन्होंने यह शेयर किया कि वह लखनऊ की रहने वाली हैं और लगभग 9 साल की उम्र में वह मुंबई आ गई थीं। उन्होंने सबसे पहले एक बिस्कुट के ऐड में काम किया था। इसके बाद उन्होंने आमिर खान और मनीषा कोइराला स्टारर फिल्म ‘मन’ से अपना डेब्यू किया। यह पहली बार था, जब उन्होंने किसी खान के साथ काम किया। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने रिजेक्शन के बारे में भी बात की।

साउथ की ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म उड़ा कर रख देगी आपके होश, 2 घंटे 13 मिनट की ये मूवी बिल्कुल भी नहीं होने देगी बोर

शो में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि कई बार आपको रिजेक्शन का सामना भी करना पड़ता है, जो मजाक नहीं है। पिछले 3-4 साल में मैंने कई ऑडिशन दिए है और इस दौरान मैंने कई बार रिजेक्शन का सामना किया है। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने लास्ट एक ऑडिशन का उदाहरण देते हुए शेयर किया कि हो सकता है कि कास्टिंग डायरेक्टर आपको बुलाए, लेकिन अगर आप सबसे पहले आप एक टीवी का चेहरा हैं, तो कुछ इस पर विचार ही न करें।

इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा कि क्योंकि उन फिल्म एक्टर और थिएटर लोग चाहिए, ये सब दिक्कतें होती हैं। ऐसे में कास्टिंग के मामले में टेलीविजन स्टार्स उस सीढ़ी के सबसे निचले पायदान पर होंगे। मुझे नहीं पता क्यों। फिर कहा जाता है कि ओह लेकिन आप टीवी का चेहरा हैं, आप बहुत ही फेमस कॉमेडी शो से हैं, तो मुझे लगा कि इसमें दिक्कत क्या है। चलो उन्होंने आपको बुला लिया, अपने ऑडिशन भी दे दिया। कास्टिंग डायरेक्टर को आप अच्छे लगे, डायरेक्टर को आपका काम अच्छा लगा, लेकिन प्लेटफॉर्म को आप पसंद नहीं होंगे।

क्योंकि एक प्रोजेक्ट के पीछे 10 लोग होते हैं, ये 10 सिर्फ एक नंबर है होते बहुत से लोग हैं। सबके माइंड में अपना-अपना विचार होते हैं। लास्ट में पूछा जाता है कि आपके सोशल मीडिया फॉलोअर्स कितने हैं, मुझे समझ नहीं आता कि फॉलोअर्स नंबर आपके टैलेंट कैसे बता सकते हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का प्रचलन है। 

‘शरिया में गैर-मुसलमानों के मंदिरों का प्रचार करने की अनुमति नहीं’, सलमान खान पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी