‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में नजर आए लवकेश कटारिया ने शो में रहते हुए अच्छा गेम खेला था। हालांकि, वह शो तो नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने पॉपुलैरिटी काफी मिली थी। कुछ लोगों ने कहा कि वह शो में एल्विश यादव को कॉपी कर रहे हैं, तो कुछ ने कहा कि यूट्यूबर के सपोर्ट की वजह से ही वह आगे तक पहुंचे। हालांकि, शो खत्म होने के बाद दोनों के बीच दूरी आ गई। अब लवकेश ने अपने व्लॉग में यह जानकारी दी है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने और भी काफी कुछ कहा है।
दरअसल, लवकेश कटारिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी फैंस को दी है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड हो गया है। जब ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ फेम यूट्यूबर ने बताया तो उनके फैंस कमेंट करने लगे कि यह सब एल्विश की वजह से हुआ है। एल्विश के फैंस ने लवकेश के अकाउंट को बड़ी संख्या में रिपोर्ट किया। इसकी वजह से वह सस्पेंड हुआ है। हालांकि, लवकेश ने खुद किसी का नाम नहीं लिया।
जब टीना मुनीम से रिश्ता टूटने के बाद संजय दत्त ने खा ली थी राजेश खन्ना को पीटने की कसम, फिल्म के सेट पर पहुंचकर कर डाली थी ये हरकत
अपने व्लॉग में लवकेश ने कहा, “मेरा इंस्टाग्राम सस्पेंड हो गया है। आलोचनाएं सबको मिलती हैं, लेकिन एक प्वाइंट ऐसा आता है जब नेगेटिविटी देखकर लगता है कि इंटरनेट कितना टॉक्सिक है। लोग टारगेट करने लग जाते हैं और मुझे फिर उन ट्रोल्स पर दया आती है। इनकी लाइफ में क्या ही चल रहा होगा, जो ये इतना निगेटिव बोलते हैं और लिखते हैं दूसरों के लिए।”
इसके आगे यूट्यूबर ने बताया कि उन्होंने अकाउंट सस्पेंड होने के बाद मेटा के लोगों से भी मदद मांगी, लेकिन उन्हें अकाउंट रिकवर करने में कोई सपोर्ट नहीं मिला। कोई बात नहीं, रहोगे तो इसी दुनिया में। सबको कर्मों का फल यहीं पर मिलता है। हम तो अब भी किसी का बुरा नहीं चाह रहे। अपना अच्छा कर्म करके हम दरिया में डालते रहेंगे सदा।”
TV Adda: ‘हमारी जा रही इसलिए नहीं आ रही’, जब KBC के सेट पर आई डॉक्टर को नहीं मिली अमिताभ बच्चन को पल्स