राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (आरएसकेएमपी) ने आज (28 मार्च) कक्षा 5 और कक्षा 8 के परिणाम घोषित कर दिए गए। जो छात्र 2024-25 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट – rskmp.in से आरएसकेएमपी परिणाम देख सकते हैं। एमपी बोर्ड कक्षा 5, 8 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं।
स्टेप 1: डिजीलॉकर ऐप पर जाएं और रजिस्टर्ड यूजरनेम के साथ लॉग इन करें।
स्टेप 2: पहले ड्रॉप-डाउन मेनू से, ‘‘Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) -मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई)’ चुनें।
इस समय लग रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें कहां-कहां दिखेगा, क्या भारत में होगा क्या असर?
स्टेप 3: जिस दस्तावेज़ की आपको जरूरत है, उसका प्रकार चुनें – एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं की मार्कशीट, माइग्रेशन, पासिंग सर्टिफिकेट।
स्टेप 4: रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
स्टेप 5: ‘get document’ बटन पर क्लिक करें, एमबीपीएसई कक्षा 5 या 8 डिजिटल मार्कशीट/प्रमाणपत्र डाउनलोड करें।
इसके अलावा एमपी बोर्ड का रिजल्ट अन्य तरीकों से भी देखा जा सकता है।
– Rskmp.in
– SMS
– DigiLocker
– QR code
इस QR कोड पर स्कैन करके एमपी बोर्ड का रिजल्ट डायरेक्ट चेक किया जा सकता है।
कक्षा 5वीं और 8वीं के परीक्षा परिणाम घोषितपरीक्षा परिणाम लिंक https://t.co/xTwVWhK5NC पर क्लिक करके देखा जा सकता है या QR कोड स्कैन करें।@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @udaypratapmp pic.twitter.com/IE0LKFEBI6
RSKMP बोर्ड कक्षा 5 और 8 के परिणाम आज ऑनलाइन चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट – rskmp.in के रिजल्ट लॉगिन विंडो में अपने रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करने होंगे। छात्रों को क्यूआर कोड के माध्यम से अपने एमपी बोर्ड कक्षा 5, 8 के परिणाम तक पहुंचने और डाउनलोड करने का ऑप्शन भी है।