Delhi Budget 2025, CM Rekha Gupta Speech: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta) की सरकार का आज (25 मार्च 2025) पहला बजट पेश कर दिया। 27 साल बाद सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी दिल्ली बजट (Delhi Budget 2025) में कई बड़े ऐलान कर किए। दिल्ली की सीएम गुप्ता ने बजट तैयार करने के लिए प्रोफेशनल्स समेत समाज के सभी तबकों से सुझाव लिए हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कहना है कि भाजपा सरकार का वित्त वर्ष 2025-26 का बजट महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा, बेहतर बुनियादी ढांचे, प्रदूषण नियंत्रण और जलनिकास पर केंद्रित रहा। इस बजट में क्या-कुछ बड़े ऐलान किए गए? जानें दिल्ली बजट की हर बड़ी अपडेट….
दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री रेखा गुप्ता ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट मंगलवार को पेश किया, जो पिछले वित्त वर्ष 2024-25 के बजट की तुलना में 31.5 प्रतिशत अधिक है। गुप्ता ने इसे ‘‘ऐतिहासिक बजट’’ करार दते हुए इस बात पर जोर दिया कि ‘‘भ्रष्टाचार और अक्षमता’’ का दौर अब समाप्त हो गया है, क्योंकि सरकार ने पूंजीगत व्यय को दोगुना कर 28,000 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया है।
सीएम रेखा गुप्ता-
दिल्ली विधानसभा में लगे मोदी-मोदी के नारे
दिल्ली को विकसित बनाने वाला बजट
दिल्ली के लिए आज का दिन ऐतिहासिक
ऐतिहासिक जनादेश वाली सरकार का बजट
दिल्ली के 100 सरकारी स्कूलों में प्रयोगशालाएं खुलेंगी
स्कूलों में सालों पुराने कंप्यूटर पड़े हैं। स्मार्ट स्कूलों के नाम पर एक कंप्यूटर
50 करोड़ का फंड 150 नई कंप्यूटर लैब बनाने के लिए
स्मार्ट क्लासेज बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये का फंड
टारगेट है चरणबद्ध तरीके से 7000 क्लासेज को स्मार्ट क्लास बनाएं, कंप्यूटराइज्ड बनाएं
शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हम 10वीं पास करने वाले 1200 बच्चों को लैपटॉप देंगे- 7.5 करोड़ की राशि
नेशनल एजुकेशन से जुड़े नए स्कूल खुलेंगे
सीएमश्री स्कूल दिल्ली में खुलेंगे
ये स्कूल पीएमश्री स्कूल की तर्ज पर खुलेंगे
बजट में इन स्कूलों के लिए 100 करोड़ का प्रावधान
स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 5000 करोड़
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट
यमुना पर सीएम रेखा गुप्ता
यमुना हमारे लिए सिर्फ नदी नहीं है
यमुना पर पिछली सरकार ने झूठे वादे किए
यमुना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता
यमुना सफाई के लिए 500 करोड़
सीएम रेखा गुप्ता का ऐलान- दिल्ली वालों को साफ पानी के लिए 9000 करोड़ का बजट
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान के लिए 500 करोड़ रुपये
पानी की चोरी रोकने के लिए 150 करोड़ का बजट
पानी की चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी
पानी के टैंकर में जीपीएस लगेगा। घोटाले को रोकने के लिए सीएम गुप्ता का बड़ा ऐलान
दिल्ली में जब गर्मी होती है तो टैंकर घोटाला को खत्म करने केलिए जीपीएस लगेंगे
लोकल रेजिडेंट ट्रैक कर सकता है
10 करोड़ का बजट तय
दिल्ली में ट्रेडर वेलफेयर बोर्ड बनेगा। दिल्ली में निवेश के लिए माहौल बनाएंगे।
दिल्ली में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होगा
लीज होल्ड वाली प्रॉपर्टी को फ्री-होल्ड की जाएगी
दिल्ली में महिला सुरक्षा के लिए 50,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही दिल्ली-एनसीआर में बेहतर संपर्क के लिए वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में 1,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव : मुख्यमंत्री गुप्ता
दिल्ली सरकार के वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में बुनियादी ढांचा विकास, बिजली, सड़क, पानी जैसे 10 ध्यान देने वाले क्षेत्र हैं: रेखा गुप्ता ।
दिल्ली के बजट में पात्र महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह देने के लिए 5,100 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव : मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता।
सीएम रेखा गुप्ता का ऐलान- हमारी सरकार नई औद्योगिक नीति और नई वेयरहाउस पॉलिसी लाएगी हमारी सरकार
आपने अपने लिए शीशमहल बनवाया, हम गरीबों के घर बनवाएंगे, AAP ने अपने लिए लाखों रुपये के टॉयलेट पॉट बनवाए, हम झुग्गी वालों के लिए शौंचालय बनवाएंगे- सीएम रेखा गुप्ता
बजट में सीएम रेखा गुप्ता का ऐलान- 100 जगहों पर अटल कैंटीन खोली जाएगी। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के 100वें जन्मदिन पर बड़ा ऐलान
दिल्ली में पीएम आवास योजना लागू होगी। झुग्गियों के विकास के लिए 696 करोड़ का बजट आवंटन
अरविंद केजरीवाल पर सीएम रेखा गुप्ता का तंज- AAP ने दिल्ली को अराजक बनाया, बजट का पैसा खर्च नहीं किया। केंद्र की योजनाएं लागू नहीं कीं
‘दिल्ली की जनता को लंदन बनाने का सपना बेचा गया’
दिल्ली के बजट में ‘पीएम जन आरोग्य योजना’ के लिए 2,144 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली में 50 हजार अतिरिक्त कैमरे लगाने का ऐलान
‘भ्रष्टाचार’’, ‘‘अक्षमता’’ के दिन अब खत्म हो गए हैं; बजट में पूंजीगत व्यय दोगुना होकर 28,000 करोड़ रुपये : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए दिल्ली सरकार का एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो पिछले वित्त वर्ष के बजट से 31.5 प्रतिशत अधिक है ।
बजट में गरीब महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का ऐलान
महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़
सीएम रेखा गुप्ता-
दिल्ली में आयुष्मान भारत को लागू करने का फैसला
जल्द दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना
केंद्र के 5 लाख रुपये के अलावा दिल्ली सरकार 5 लाख रुपये का टॉपअप – कुल 10 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस
2144 करोड़ आयुष्मान योजा के लिए
सीएम रेखा गुप्ता का बजट भाषण-
बजट में सबका साथ, सबका विकास
पिछली सरकार ने कम खर्च किया
केंद्र की योजनाओं से लोगों का फायदा
पहली बार दिल्ली बजट का आकार 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा
बजट में महिला समृद्धि योजना के रजिस्ट्रेशन से जुड़ा ऐलान भी किया जा सकता है। दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी ने घोषणा की थी कि सरकार बनने पर पार्टी हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये देगी। इस योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये मंजूर किए जाने की जानकारी सीएम रेखा गुप्ता ने पहले ही दे दी है।
दिल्ली बजट पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता का कहना है, “आज एक नई शुरुआत होने जा रही है। दिल्ली विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन है। आज सीएम और वित्त मंत्री रेखा गुप्ता बजट पेश करेंगी…यह बजट लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।”
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने आज 27 साल बाद बजट पेश कर रही बीजेपी सरकार के पहले बजट की प्रस्तुति से पहले कैबिनेट बैठक की
#WATCH | Delhi Chief Minister holds a cabinet meeting ahead of the presentation of the first Budget of this government today pic.twitter.com/4pLCkAhGxF
— ANI (@ANI) March 25, 2025
दिल्ली में अपनी सरकार का पहला बजट पेश करने से कुछ घंटे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ मंगलवार को यहां कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और कहा कि शहर ‘राम राज्य’ का साक्षी बनेगा। वित्त विभाग का कार्यभार संभाल रहीं रेखा गुप्ता मंगलवार को विधानसभा में अपना पहला बजट पेश करेंगी। कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिरसा ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि बजट ‘‘ऐतिहासिक’’ होगा। मंदिर में दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के साथ मंत्री आशीष सूद, प्रवेश वर्मा, पंकज सिंह और रविंदर इंद्राज भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा, ‘‘बजरंग बली दिल्ली के लिए सर्वश्रेष्ठ करेंगे। दिल्ली का विकास होगा और राम राज्य आएगा।’’ दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में लौटी भाजपा सरकार का यह पहला बजट होगा। इसमें यमुना की सफाई, बुनियादी ढांचा विकास और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने जैसे वादों को लागू करने के लिए धन उपलब्ध कराए जाने जैसी चीजों के शामिल होने की उम्मीद है। भाषा