OTT Release This Week: अप्रैल शुरू हो रहा है और इस महीने का पहला हफ्ता फिल्म और सीरीज लवर्स के लिए जबरदस्त होने वाला है। इस वीक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक मूवीज और सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार है। इस हफ्ते दर्शकों को ओटीटी पर एक्शन, क्राइम, थ्रिलर के साथ-साथ रोमांस का भी फुल ऑन तड़का मिलने वाला है। चलिए आपको बताते हैं कि इस वीक कौन-कौन सी मूवीज और शो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने वाली हैं।

‘टच मी नॉट’ एक क्राइम ड्रामा सीरीज है। ऐसे में अगर आप क्राइम-थ्रिलर और एक्शन देखने के शौकीन हैं, तो ये शो आपको काफी पसंद आ सकता है। इसकी कहानी की बात करें, तो ये एक मर्डर केस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें जांच के समय हर एक किरदार पर शक जाता है, लेकिन जैसे-जैसे केस की जांच आगे बढ़ती है, नए-नए राज सामने आते हैं, जो आपको घुमा के रख देंगे। ये सीरीज 4 अप्रैल को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी।

‘मैं 6 ही रख पाई’, हिना खान ने बताया क्यों नहीं रखे सारे रोजे, ईद पर ये था एक्ट्रेस का प्लान

एक्शन-थ्रिलर के बाद अगर आप हॉरर के शौकीन हैं, तो ‘किंग्सटन’ भी इस लिस्ट में शामिल है। ये एक तमिल हॉरर-एडवेंचर मूवी है, जो मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब यह मूवी ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। इसकी कहानी की बात करें, तो इसमें एक रहस्यमयी गांव किंग्सटन की कहानी दिखाई गई है। जहां कुछ अजीब घटनाएं घटने लगती हैं। फिर जब एक पत्रकार इसकी सच्चाई सामने लाने की कोशिश करता है, तो जो होता है वह देखकर आप हिल जाएंगे। ये मूवी 4 अप्रैल को जी5 पर आएगी।

‘चमक’ का पहला सीजन लोगों को काफी पसंद आया था। अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। ‘चमक सीजन 2’ 4 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाला है। इस बार लोगों को इसमें पहले से ज्यादा धमाकेदार कहानी देखने को मिलेगी।

नयनतारा, आर माधवन और सिद्धार्थ स्टारर टेस्ट फिल्म भी इस वीक ओटीटी पर आने वाली है। इसका निर्देशन एस. शशिकांत ने किया है, जिसकी कहानी तीन लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें एक क्रिकेट, दूसरा वैज्ञानिक और तीसरा टीचर है और तीनों की लाइफ कहीं न कहीं आपस में जुड़ी हुई है। ‘टेस्‍ट’ मूवी 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।

पहला सीजन हिट होने के बाद अब मेकर्स ‘अदृश्यम 2’ लेकर आ रहे हैं। इस सीरीज की कहानी रहस्यमयी घटनाओं, सीक्रेट मिशन और अदृश्य हीरो की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है। बता दें कि ये सीरीज 4 अप्रैल को सोनी लिव पर आएगी।

ईद 2025: सलमान खान ने बुलेटप्रूफ ग्लास के पीछे से फैंस को दी ईद की बधाई, आमिर खान ने भी बालकनी से किया फैंस का अभिवादन