हिना खान एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन इस साल वह अपने काम से ज्यादा अपनी बीमारी कैंसर को लेकर सुर्खियों में रही हैं। अब उन्होंने ईद के खास मौके पर एक इंटरव्यू दिया और बताया कि इस साल उन्होंने क्यों सभी रोजे नहीं रखे। साथ ही उनका ईद पर कुछ खास प्लान था, जो कैंसिल हो गया। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने यह भी बताया है कि ईदी के तौर पर यही मांगना चाहती हैं कि वह हमेशा-हमेशा के लिए कैंसर फ्री हो जाएं।

बॉम्बे टाइम्स के साथ बात करते हुए हिना खान ने शेयर किया कि पिछले 10 महीने उनके लिए बहुत कठिन रहे, लेकिन यह उनके साहस और दृढ़ संकल्प का भी प्रमाण है, क्योंकि उन्होंने कैंसर से लड़ाई लड़ी और कीमोथेरेपी करवाई। इस दौरान हिना ने कहा, “मैं इस ईद के लिए बहुत आभारी हूं। मैंने सभी रोजे नहीं रखे। जब रमजान शुरू हुआ, तो मैंने लगातार छह रोजे रखे और मैं योग भी कर सकती थी। मेरे डॉक्टर बहुत काइंड और सपोर्टिव रहे।

‘वो किसी का भी करियर खत्म कर सकती हैं’, बरखा बिष्ट ने एकता कपूर पर लगाया आरोप, कहा- ‘तब मैं 23 साल की थी…’

उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपनी दवाएं ले सकती हूं, जो मुझे दिन में नियमित अंतराल पर सेहरी और इफ्तार के समय लेनी चाहिए। फिर उन्होंने मुझसे कहा कि हिना, अपने शरीर की सुनो। अगर तुम इसे मैनेज कर सकती हो, तो सब ठीक है।

इसके आगे हिना ने शेयर किया कि कैसे वह इस ईद पर कश्मीर जाना चाहती थीं, लेकिन काम की वजह से ऐसा नहीं कर पाईं। एक्ट्रेस ने कहा, “जब रमजान शुरू हुआ, तो मैंने अपनी मां से कहा कि हम अपने पूरे परिवार के साथ ईद मनाने के लिए कश्मीर जाएंगे। मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित थी, लेकिन बात नहीं बनी।

मेरे पास बचपन के दिनों की कुछ शानदार यादें हैं। मेरी नानी मुझे कई दरगाहों पर ले जाती थीं, जहां मैं सुबह नंगे पैर जाती थी। फिर उन्होंने बताया कि यह ईद नॉर्मल होने वाली है। इसमें रो (रॉकी जायसवाल) का परिवार, मेरा परिवार और शायद कुछ दोस्त होंगे।”

लास्ट में जब हिना से पूछा गया कि इस साल वह ईदी के तौर पर वह क्या चाहती हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं हमेशा के लिए कैंसर मुक्त रहना चाहती हूं। मैं और क्या चाहूंगी। मैं खुद से कहती रहती हूं कि मैं ठीक हो रही हूं और मैं हमेशा के लिए कैंसर मुक्त रहूंगी। यही वह चीज है जो कोई भी कैंसर रोगी चाहता है, जिसने इतने सारे कष्ट झेले हों।

जबरन एबॉर्शन कराने और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी, जानें सनोज मिश्रा पर कौन-कौन से लगे हैं आरोप?