मुंबई इंडियंस ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग में जीत का खाता खोल लिया। टीम को तो पहली जीत मिल गई लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। रोहित का बल्ला तीसरे मैच में भी शांत रहा। अब रोहित शर्मा के औसतन आंकड़ों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इंग्लैंड के दिग्गज माइकल वॉन ने कहा कि इन नंबर्स के साथ उनका टीम में रहना मुश्किल है।
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में पांच खिताब जिता चुके हैं लेकिन अब टीम की कमान उनके हाथ में नहीं है। रोहित को मुंबई ने 16.30 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि वह अब तक अपेक्षा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उन्होंने अब तक तीन मैचों में 20 गेंदें खेली हैं और केवल 21 रन बनाए हैं। यही नहीं केकेआर के खिलाफ मैच में वह प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे। वह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर उतरे। ऐसे में अब यह भी सवाल है कि क्या वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अगले मैच में टीम का हिस्सा होंगे।
रोहित शर्मा के प्रदर्शन को देखकर इंग्लैंड के दिग्गज माइकल वॉन ने टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा, “आप उनके नंबरों को देखें, आपको याद रखना होगा कि हम रोहित को अब सिर्फ़ बल्लेबाज़ के तौर पर आंक रहे हैं, क्योंकि वह कप्तान नहीं हैं। अब, मुझे लगता है कि आप औसत नंबरों से बच सकते हैं, और वे औसत नंबर हैं। अगर आपका नाम रोहित शर्मा नहीं है, तो आप शायद उन नंबरों के साथ किसी स्तर पर टीम में अपनी जगह खो देंगे। वह रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी के लिए पर्याप्त नहीं हैं।”
उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ” जब आप अब सिर्फ बल्लेबाज हैं, तो हमें रोहित शर्मा का आकलन इसी तरह करना होगा क्योंकि वह कप्तान नहीं है। उसे रनों की जरूरत है। मैं यह नहीं कह रहा कि वह उन्हें टीम से बाहर करेंगे लेंगे। मैं उसे ड्रॉप नहीं करूंगा। रोहित, अब अपनी टीम को शुरुआत दो। अपना रिदम वापस पाओ, अपनी लय वापस पाओ, अपना जोश वापस पाओ। क्योंकि मुंबई के लिए आगे प्रदर्शन करने के लिए जरूरी है कि सीनियर कोर प्रदर्शन करे।”