Happy Navratri 2025 Day 3 Maa Chandraghanta Wishes, Quotes, Images, Status, Shayari, Messages: चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन यानि 1 अप्रैल को माता के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा की जाती है। देवी का यह रूप मनमोहक और मनोहारी होता है। देवी भगवती पुराण के अनुसार, देवी ने कमल, धनुष, बाण, खड्ग, कमंडल, तलवार, त्रिशूल और गदा धारण किए हैं। इस रूप में वह बाघ पर सवारी करती हैं। मैया के सिर पर अर्ध चंद्र विराजित है, इसलिए उन्हें चंद्रघंटा पुकारा जाता है। ऐसी मान्यता है कि मैया के इस स्वरूप को पूजने से हर क्षेत्र में याचक को सफलता मिलती है। इस दिन को मंगलकारी बनाने के लिए आप अपने प्रियजनों को यहां दिए शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।
जय मां चंद्रघंटा सुख धामपूर्ण कीजो मेरे कामचंद्र समान तू शीतल दातीचंद्र तेज किरणों में समातीक्रोध को शांत बनाने वालीमीठे बोल सिखाने वालीजय मां चंद्रघंटा…Happy Chaitra Navratri 2025
क्रोध को शांत करने वालीमीठे बोल सीखाने वालीजय मां दुर्गा, चंद्रघंटा कहलाने वालीजय मां चंद्रघंटा…Happy Chaitra Navratri 2025
मां चंद्रघंटा आपके जीवन के सभी कष्टों को हर लेंमां सदैव आपकी आसुरी शक्तियों से रक्षा करेंशुभ नवरात्रि 2025!
वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्।सिंहारूढा चन्द्रघण्टा यशस्विनीम्॥मणिपुर स्थिताम् तृतीय दुर्गा त्रिनेत्राम्।खङ्ग, गदा, त्रिशूल, चापशर, पद्म कमण्डलु माला वराभीतकराम्॥पटाम्बर परिधानां मृदुहास्या नानालङ्कार भूषिताम्।मञ्जीर, हार, केयूर, किङ्किणि, रत्नकुण्डल मण्डिताम॥प्रफुल्ल वन्दना बिबाधारा कान्त कपोलाम् तुगम् कुचाम्।कमनीयां लावण्यां क्षीणकटि नितम्बनीम्॥
पिण्डजप्रवरारूढा चण्डकोपास्त्रकैर्युताप्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुताजय मां चंद्रघंटा…Happy Chaitra Navratri 2025
माता तेरे चरणों मे भेंट हम चढ़ाते हैं,कभी नारियल तो, कभी फूल चढ़ाते हैं,झोलियां भर भर के तेरे दर से लाते हैं,शुभ नवरात्रि 2025!
जिनके माथे पर अर्धचंद्र हैजो जीवन की शुरुआत से संग हैउस मां को प्रणाममां चंद्रघंटा को नमन…Happy Chaitra Navratri 2025
मां चंद्रघंटा आपके जीवन केसभी कष्टों को हर लेंमां सदैव आपकी आसुरीशक्तियों से रक्षा करेंशुभ नवरात्रि 2025!