गर्मी की शुरुआत होते ही लोग ट्रिप की प्लानिंग करने लगे हैं। कई लोग गर्मी में  गर्मी की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस मौसम में अगर सही से प्लानिंग नहीं की जाए तो ट्रैवल काफी चुनौतीपूर्ण बन जाता है। हालांकि, अगर आप ट्रिप पर जाने से पहले सही से प्लानिंग कर लें तो आप अपने ट्रैवल के दौरान कई गुना इंजॉय कर सकते हैं। 

गर्मी के मौसम में अगर आप कहीं भी घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप ठंडी जगहें या फिर किसी हिल स्टेशन का चुनाव करें। आप लेह-लद्दाख, शिमला, मनाली,  दार्जिलिंग, मसूरी इत्यादि जगहों पर जा सकते हैं। आप गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी वाले जगहों पर जाने से बचें। 

गर्मी के मौसम में ट्रैवल के दौरान कपड़ों का चयन भी काफी अहम होता है। आप इस दौरान  कॉटन के हल्के और ढीले कपड़े पहन सकते हैं। आप हल्के रंगों का ही चुनाव करें। इससे गर्मी कम लगेगी।

गर्मी के मौसम में बार-बार प्यास लगता है। ऐसे में आप अपने साथ हमेशा बोलत में पानी लेकर जाएं। आप समय-समय पर नारियल पानी, नींबू पानी, जूस या इलेक्ट्रोलाइट्स भी पीते रहें।

गर्मी के मौसम में सुबह जल्दी ही धूप निकल जाती है। ऐसे में ट्रैवल करते समय तेज धूप से बचने के लिए यात्रा सुबह और शाम में ही करें। दोपहर के समय कमरे से निकलने से बचें।

गर्मी में तेज धूप से आंखो में कई तरह की परेशानी होने लगती है। कई बार अधिक धूप से जलन, सूखापन और यहां तक कि लालिमा जैसी समस्याएं होने का खतरा रहता है। ऐसे में घर से बाहर निकलते समय  सनग्लासेस लगाना बिल्कुल न भूलें। आप सनस्क्रीन भी जरूर लगाएं।

घर से बाहर निकलते समय कैप या हैट जरूर लगाएं। आप अपने साथ चौड़ी किनारी वाली टोपी या कैप जरूर रखें।  इसको लगाने से आंखों पर सीधी धूप नहीं पड़ती है। आगे पढ़िएः नवरात्र में व्रत भी करना है और ऑफिस भी जाना है… साबूदाना और मूंगफली से तैयार करें ये आसान रेसिपी