बालों को हमेशा ही अच्छे से देखभाल की जरूरत होती है। गर्मी के मौसम में बालों को केयर करना और भी जरूरी हो जाता है। इस मौसम में धूप, पसीना और धूल के कारण बालों को अधिक नुकसान पहुंचता है। वहीं, इस मौसम में बाल रूखे और बेजान भी हो जाते हैं। हालांकि, कई लोग इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपयोग करते रहते हैं। कुछ लोग तो मार्केट से महंगे प्रोडक्ट को खरीदते हैं और उसका उपयोग करते हैं।
वहीं, कई ऐसे भी लोग हैं तो बालों को बेहतर तरीके से केयर करने के लिए इसमें अंडा-दही लगाने के साथ-साथ कई तरह के प्रयोग भी करते हैं। अगर आप भी अपने बालों में अंडा और दही लगाते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। दरअसल, सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर ने इसको लेकर कुछ जानकारी दी है।
प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कई बड़े सेलिब्रिटी के साथ काम करने वाले सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर ने इसको लेकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि अंडा और दही का हेयर मास्क बालों के लिए बेहतर तो होते हैं, लेकिन यह लंबे समय के लिए उतने इफेक्टिव नहीं होते हैं।
उन्होंने वीडियो में आगे बताया कि बालों में दही-अंडे का हेयर पैक लगाने से बाल कुछ समय के लिए शाइनी और मुलायम हो सकते हैं। अमित ठाकुर के मुताबिक, ये तत्व बालों पर एक परत बनाते हैं जिससे बाल अधिक चमकदार दिखाई देने लगते हैं। हालांकि, बाल धुलने के बाद बालों से चमक चली जाती है।
कोलकाता के CMRI अस्पताल के स्किन विशेषज्ञ डॉ. संजय अग्रवाल के मुताबिक, बालों में अंडा-दही लगाने के कई फायदे हैं। इसको लगाने से बाल मुलायम रहता है और यह कंडीशनिंग और क्लींजिंग का भी काम करता है। हालांकि, इसके उपयोग से कई तरह की परेशानी भी हो सकती है। उन्होंने आगे बताया कि कुछ लोगों को दही और अंडा लगाने से एलर्जी हो सकती है। इससे स्कैल्प में जलन, खुजली भी हो सकता है। आगे पढ़िएः चेहरे पर तेल लगाते समय भूल कर भी न करें ये गलतियां, यहां जान लें लगाने का सही तरीका
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।