फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म ‘साड़ी’ का प्रमोशन कर रहे हैं। ये फिल्म 4 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। प्रमोशन के दौरान उन्होंने इस फिल्म के बारे में बताया कि ‘साड़ी’ कई रियल लाइफ इवेंट से प्रेरित है। साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों के बारे में भी बात की। राम गोपाल वर्मा ने रजनीकांत के स्टारडम और अमिताभ बच्चन की फिल्मों की पसंद को लेकर भी बताया।
दरअसल राम गोपाल वर्मा से सवाल किया गया कि अगर स्लो मोशन नहीं होता तो रजनीकांत का अस्तित्व कैसा होता? इस पर वर्मा ने जो जवाब दिया उसकी काफी चर्चा हो रही है। राम गोपाल ने कहा कि रजनीकांत एक एक्टर हो सकते थे लेकिन सुपरस्टार नहीं। राम गोपाल वर्मा ने कहा, “मैं इस बारे में बात कर रहा था कि कैसे तकनीकी पहलू किसी अभिनेता के स्टारडम को प्रभावित कर सकते हैं। वो एक अभिनेता हो सकते थे, और उन्होंने बहुत कुछ किया होगा, लेकिन स्लो-मोशन कैमरे के बिना, मुझे नहीं लगता कि वे सुपरस्टार बन पाते।”
बता दें कि राम गोपाल वर्मा ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘आग’ और ‘नि:शब्द’ फिल्मों में काम किया है। अमिताभ बच्चन की फिल्मों की पसंद को लेकर राम गोपाल ने कहा कि बिग बी जरूरी मुद्दों पर आधारित फिल्मों में काम करते हैं। वर्मा ने कहा, “मैं हमेशा जरूरी मुद्दों पर फिल्में बनाता हूं। मैं कमर्शियल या फॉर्मूला फिल्म के लिए हीरो और हीरोइन के साथ काम करने की कोशिश नहीं करता। मैंने अमिताभ बच्चन के साथ इसलिए काम किया क्योंकि वो भी असली मुद्दों पर काम करते हैं।”
राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘साड़ी’ के बारे में बात करें तो ये एक साइको थ्रिलर है, जिसका निर्देशन गिरी कृष्णा कमल कर रहे हैं। फिल्म में आराध्या देवी, साहिल सांब्याल और सत्य यादव मुख्य भूमिकाओं में हैं।
अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए वर्मा ने कहा, “ये फिल्म एक घटना के बजाय कई वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है। जब हमने ये फिल्म बनाने का फैसला किया, तो मुझे आराध्या की एक रील मिली, और एक पेशेवर फिल्म निर्माता के रूप में मेरे वर्षों के अनुभव के बावजूद, इसमें एक बात अलग थी – उसकी मजबूत स्क्रीन उपस्थिति को नकारा नहीं जा सकता था।”