Today’s Trending Bollywood News LIVE Updates: ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। हर कोई इसके फिनाले का इंतजार कर रहा था और अब इसके फिनाले की डेट भी सामने आ गई है। अब जल्द ही लोगों को यह पता चल जाएगा कि इस शो का खिताब किसने अपने नाम किया है। इसके अलावा रामनवमी के अवसर पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन लोगों को राम कथा सुनाने वाले हैं। इसे कहां सुना जा सकता है, चलिए जानते हैं।

वहीं, सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो गए हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस मूवी ने कितना कलेक्शन किया है। इसके अलावा दिग्गज दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार का अंतिम संस्कार आज यानी शनिवार को होने वाला है। मनोरंजन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर यहां पढ़ें।

सलमान खान के फैन्स सालों से ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब लग रहा है कि उनकी ये ख्वाहिश जल्द पूरी हो सकती है। खबरों की मानें, तो सलमान हाल ही में फिल्म के लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद से मिले हैं और ‘बजरंगी भाईजान 2’ को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है।

सारा अली खान ने नवरात्रि में गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में पूजा की और ब्रह्मपुत्र में नाव की सवारी भी की। इसकी कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

युजवेंद्र चहल और आरजे महवश डेटिंग की अफवाहों के कारण पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं। अब, आरजे महवश ने इस मुद्दे पर बात की है। हाल ही में पॉडकास्ट में बात करते हुए आरजे ने खुलासा किया कि वह फिलहाल सिंगल हैं और चहल या किसी और के साथ कोई रिलेशनशिप में नहीं हैं।

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह हुमा की ईद पार्टी में पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने सारी लाइमलाइट लूट ली है। इसके साथ ही वह एक मिस्ट्री गर्ल के साथ भी नजर आ रहे हैं।

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के फिनाले का हर कोई इंतजार कर रहा है, ऐसे में कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि इसका फिनाले 11 अप्रैल को हो सकता है।

जियो हॉटस्टार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन अमिताभ बच्चन राम कथा पढ़ के सुनाएंगे। इसका लाइव टेलीकास्ट सुबह 8 बजे आएगा। वीडियो में अमिताभ कहते हैं, “युगों-युगों से इस धरती पर, कितने जन्में, कितने आये, उन सभी में बास एक वही क्यों ‘मर्यादा पुरषोत्तम’ कहलाये। इस रामनवमी पर आप सबके सामने राम कथा प्रस्तुत करने का अवसर मुझे दिया गया है।”

इसके आगे एक्टर ने कहा, ‘भगवान श्री राम के जन्मोत्सव का सबसे भव्य उत्सव रामनवमी आरती आप देख सकते हैं लाइव 6 अप्रैल को सुबह 8 बजे से दिनभर जियोहॉटस्टार पर।’