बॉलीवुड एक्ट्रेस इमरान हाशमी सीरियल किसर के नाम से जाने जाते हैं। मगर उन्हें ये नाम किस फिल्म से मिला क्या आप ये जानते हैं? इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की फिल्म ‘मर्डर’ के बाद हर तरफ इसके बोल्ड सीन्स की चर्चा थी। फिल्म भी सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म का बजट सिर्फ 5 करोड़ था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ कमाए और फिल्म सुपरहिट साबित हुई मर्डर।

2 अप्रैल साल 2004 में ये फिल्म रिलीज हुई और फिल्म की कहानी के साथ फिल्म के गाने भी सुपरहिट हुए थे। फिल्म में कई बोल्ड सीन थे, और सिनेमाघरों में मल्लिका और इमरान हाशमी की केमिस्ट्री में आग लगा था। हालांकि इस फिल्म के लिए मल्लिका शेरावत पहली पसंद नहीं थीं। ये रोल पहले गया था साया फिल्म की एक्ट्रेस तारा शर्मा के पास। लेकिन तारा ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था क्योंकि वो इतने बोल्ड रोल नहीं करना चाहती थीं। अनुराग बसु की डायरेक्ट की इस फिल्म का म्यूजिक अनु मलिक ने दिया था। वहीं दो गाने आमिर जमाल ने कंपोज किए थे। फिल्म का गाना ‘कहो ना कहो’ और ‘भीगे होंठ तेरे’ सुपरहिट हुए थे। वहीं एक गाना ‘दिल को हजार बार रोका’ अलीशा चिनॉय ने गाया था। ये गाना राहत इंदौरी ने लिखा था।

इस फिल्म के बाद इमरान हाशमा को नया नाम मिला- सीरियल किसर। हालांकि जिस एक्ट्रेस के साथ इमरान हाशमी ने इतने बोल्ड सीन दिए और पर्दे पर आग लगा दी उस एक्ट्रेस के साथ बोल्ड सीन करने को इमरान हाशमी ने सबसे खराब एक्सपीरियंस कहा। करण जौहर के शो कॉफी विद करण में इमरान हाशमी से जब पूछा गया कि किस एक्ट्रेस के साथ किसिंग सीन करना उनके लिए सबसे खराब था तो एक्टर ने मल्लिका शेरावत का नाम लिया, इस जवाब ने हर किसी को हैरान कर दिया था। इमरान हाशमी और मल्लिका में जरा भी नहीं बनती थी और कई बार उनमें लड़ाई भी हुई। उसके बाद कई सालों तक दोनों साथ नजर नहीं आए मगर तकरीबन 15 साल बाद मल्लिका और इमरान मिलें, दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और सभी पुराने गिले शिकवों को भुला दिया और उसे बचकाना कहा।

‘अनिल थडानी मुझे मारेगा’, ‘कर गई चुल’ गाने में रवीना टंडन का नाम इस्तेमाल करने से डर रहे थे करण जौहर

इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की फिल्म मर्डर साल 2002 में आई हॉलीवुड फिल्म अनफेथफुल का हिंदी रीमेक था। ये फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई कि इसके बाद बॉलीवुड में कई बोल्ड सीन्स वाली फिल्में बनीं। इस फिल्म के बाद कई फिल्में आईं जिनमें इससे भी ज्यादा बोल्ड सीन थे मगर मर्डर उस दौर की सबसे बोल्ड फिल्म थी और इस वजह से आज भी इसका इतना जिक्र होता है। मर्डर के बाद इमरान हाशमी ने कई फिल्मों में बोल्ड सीन दिए और यूथ के पसंदीदा स्टार बन गए।

‘खुद का भाई खुद की जान’, एक्टर ने सलमान खान को दी भोजपुरी फिल्मों में काम करने की सलाह, कहा- बॉलीवुड में करियर खत्म