लंदन से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली वर्जिन अटलांटिक की फ्लाइट अपनी मंजिल तक पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में रनवे पर उतर गई। फ्लाइट में 250 से ज्यादा भारतीय सवार थे। प्लेन में मौजूद किसी भी यात्री को ये नहीं पता था कि वो मुंबई उतरने की बजाय बीच रास्ते में ही फंस जाएंगे। जानकारी के अनुसार, जरूरी मेडिकल और तकनीकी निरीक्षण की वजह से प्लेन की तुर्किये के दियारबारिक हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
प्लेन में सवार यात्रियों ने बताया कि जब प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई तो बताया गया कि चूंकि कुछ मेडिकल इमरजेंसी है, जिस वजह से ये फैसला लेना पड़ा। लेकिन जब प्लेन रनवे पर पहुंचा तब यात्रियों की जान हलक में आ गई। दरअसल यात्रियों ने बताया कि रन वे पर पहुंचते ही प्लेन कुछ देर तक उछलता रहा, जिस वजह उन सभी को कई बार जोर का झटका महसूस हुआ।
जब यात्री प्लेन से बाहर निकले तो सभी हैरान रह गए क्योंकि जिस हवाई अड्डे ये प्लेन लैंड कराई गई थी ये तुर्किये का कमर्शियल एयरपोर्ट नहीं बल्कि आर्मी का एयर बेस था। हालांकि प्लेन टर्मिनल बिल्डिंग तक सही सलामत पहुंचने में कामयाब रहा। प्लेन नंबर A350-1000 की बीते बुधवार-गुरुवार की रात 1 बजकर 40 मिनट पर तुर्किये में इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। अभी भी 250 से ज्यादा यात्री हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं।
ट्रंप ने कहा था “इस देश के बारे में किसी ने नहीं सुना”, उसी पर लगा दिया 50% टैरिफ, कहां है ये मुल्क?
यात्रियों ने इस बात का दावा किया कि जिस हवाई अड्डे पर उनको उतारा गया है वहां के लोगों को न तो अंग्रेजी आती है और न ही हिंदी। यहां पर लोग न तो कुछ समझा पा रहे हैं न ही कुछ बता पा रहे हैं। हम पूरी तरह से भ्रमित हैं। कुछ समझ नहीं आ रहा है। बुजुर्गों की तबीयत लगातार बिगड़ रही है। बच्चे भूख के मारे रो रहे हैं। इस बीच वर्जिन अटलांटिक टीम की ओर से आश्वासन देते हुए कहा गया है कि होटल और दूसरी व्यवस्थाएं की जा रही है। साथ ही यात्रियों की असुविधा के लिए एयरलाइन ने इसके लिए खेद जताया है।