इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन को लेकर बुरी खबर सामने आई है। अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाले पवनदीप हादसे का शिकार हो गए हैं। पवनदीप कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पवनदीप चंपावत से दिल्ली आ रहे थे और गजरौला में हाईवे पर खड़े एक कैंटर में उनकी कार पीछे से आते हुए भिड़ गई। हादसा काफी गंभीर था और पवनदीप के दोनों हाथ और पैरों में फ्रैक्चर हो गया है।

जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक ये हादसा ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुआ है। एक्सीडेंट के बाद कार काफी डैमेज हो गई। कार में राजन के साथ उनके दो साथी भी थे। सभी को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को तुरंत नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पुलिस पहुंची और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को रोड से हटवाया गया।

अस्पताल से उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं जहां वे बेहोशी की हालत में बेड पर नजर आ रहे हैं।

‘हाउस अरेस्ट’ विवाद के बाद अब एजाज खान पर महिला ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, शिकायत हुई दर्ज

पवनदीप की हालत की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, मगर फैंस विश कर रहे हैं कि वे जल्दी से ठीक हो जाएं।

पवनदीप राजन 27 जुलाई 1996 को उत्तराखंड के चंपावत में जन्मे हैं। सिंगिंग के साथ पवनदीप एक बेहतरीन म्यूजिक कंपोजर भी हैं। साल 2021 में पवनदीप इंडियन आइडल 12 के विजेता बने।

टेरेंस लुईस के बाद अब गीता कपूर ने बताया रियलिटी शो का सच, जज के रोने से कंटेस्टेंट्स की गरीबी तक हर चीज का किया खुलासा

पवनदीप को बचपन से ही सिंगिंग का शौक था और साल 2015 में टीवी रियलिटी शो द वॉइस ऑफ इंडिया सीजन 1 का खिताब भी जीत चुके हैं। पवनदीप उत्तराखंड के लोग संगीत और हिंदी पॉप गाने गाते थे और फिर साल 2021 में उन्हें इंडियन आइडल सीजन 12 का ऑफर मिला। यहां वो अपने गानों से जजेस और दर्शकों का दिल जीतते थे और आखिरकार सीजन के विनर भी बन गए।

पवनदीप इस शो में अपनी सिंगिंग के अलावा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने की कला के लिए खूब सराहे गए। पवनदीप गिटार, तबला, ढोलक, पियानो, हारमोनियम बजाने में माहिर हैं।

Met Gala 2025 LIVE: सब्यसाची का डिजाइन किया आउटफिट पहन शाहरुख खान रेड कार्पेट पर रखेंगे कदम

पवनदीप लाइव कॉन्सर्ट और म्यूजिक शोज़ करते हैं और लोग बड़ी संख्या में उन्हें सुनने के लिए आते हैं।

पवनदीप उत्तराखंड के एक म्यूजिकल परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता सुरेश राजन भी लोक गायक हैं। पवनदीप अक्सर अपना समय अपने होमटाउन उत्तराखंड में ही गुजारते हैं और वहां का संगीत प्रमोट करते हैं।