Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: फेमस टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस समय काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। पोद्दार और गोयनका दोनों हाउस में इस समय बवाल मचा हुआ है। अब शो में मेकर्स ट्विस्ट के साथ लीप भी लेकर आने वाले हैं, जिसके बाद इसकी कहानी बदल जाएगी। लीप के बाद देखने को मिलेगा कि रूही, अरमान और अभीरा की बेटी पूकी को जन्म देगी। इसके साथ ही चारू अपना पूरा सामान लेकर गोयनका हाउस चली जाएगी और कियारा अभीर को तलाक देने की बात कहेगी।

मेकर्स ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि रूही अरमान-अभीरा को उनकी पूकी देती है, जिसे अरमान गोद में ले लेता है और अभीरा देखती रह जाती है। इसके बाद अभीरा टेम्परेचर चेक करके पूकी को दूध पिलाती है, तभी अरमान आता है और कहता है कि तुमने टेम्परेचर चेक किया और अभीरा से पूकी को ले लेता है। फिर कहता है मैं कर लूंगा। ये सुनने के बाद अभीरा कहती है, अरमान मैं कर रही थी।

पहले से भी ज्यादा फिट हो गए कपिल शर्मा, पहाड़ों पर दौड़ लगाते हुए शेयर किया वीडियो

इसके आगे प्रोमो में देखने को मिलता ही कि अरमान कहता है मुझे कोई रिस्क नहीं लेना है। अभीरा कहती है कि मैं भी इसकी मां हूं। हालांकि, अरमान कुछ नहीं सुनाता और पूकी को वहां से लेकर चला जाता है।

दूसरी तरफ कियारा और अभीर की शादी टूटने की कागर पर आ पहुंची है। शो में देखने को मिला कि अभीर कियारा के साथ रहने से इनकार कर देता है। वहीं, चारू भी अपने परिवार से बगावत कर गोयनका हाउस में रहने के लिए चली जाती है। ये देखकर मनीष गोयनका गुस्से में लाल हो जाएगा, लेकिन अभीर किसी की नहीं सुनेगा। फिर अपने परिवार के सामने कियारा यह ऐलान करेगी कि वो अभीर को तलाक देने वाली है। उसकी इस बात से अरमान और दादीसा गुस्सा हो जाएंगे, लेकिन कियारा की मां और अभीरा उसका साथ देती हैं।

यह देखकर अरमान को अच्छा नहीं लगेगा और वह अभीरा से इस मामले में दूर रहने को कहेगा। अब देखना होगा कि क्या इन सब चीजों की वजह से फिर अरमान और अभीरा का रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाएगा। फैंस इसके लेटेस्ट ट्रैक को काफी पसंद कर रहे हैं।

‘मैं उन्हें शादी करते हुए नहीं देखना चाहती’, सलमान खान की मैरिज से अमीषा पटेल को क्यों है प्रॉब्लम? खुद बताई वजह