टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका सिंह को पॉपुलर सीरियल ‘दीया और बाती हम’ के लिए जाना जाता है। इस शो से उन्हें घर-घर में पहचान मिली है। फैंस उनकी संजिदगी के दीवाने हैं। ऐसे में अब दीपिका सिंह अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं। खबर सामने आ रही है कि उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा है। इसकी वजह कि अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई है। हाथ में कैनुला लगे हुए उनकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसके बाद फैंस को उनकी चिंता होने लगी। ऐसे में अब उन्होंने खुद अपना हेल्थ अपडेट भी शेयर किया है।

दीपिका सिंह ने पहले तो अपनी हेल्थ की जानकारी फोटो शेयर करके दी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी हॉस्पिटल से ड्रिप चढ़ते हुए फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘एक ये भी मेरी जिंदगी की सच्चाई है।’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने डॉक्टर का धन्यवाद किया है कि उनकी वजह से उनकी लाइफ एक बार फिर बच पाई है।

इसके साथ ही दीपिका ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने फैंस की चिंता को दूर करने के लिए शेयर किया है। इसमें वो कहती हैं, ‘हैलो दोस्तों…मैं अब बिल्कुल ठीक हूं। घर आ गई हूं। मेरा बीपी लो हुआ था ये सच बात है लेकिन मैं सेट पर काम नहीं कर रही थी मेरी आज छुट्टी थी। थोड़ा एसिडिटी ज्यादा हो गया था मेरा। उसकी वजह से सिर में दर्द हुआ और बीपी लो हो गया। इसकी वजह से ड्रिप चढ़ाना पड़ा। लेकिन, अब मैं एकदम ठीक हूं। एक डेढ़ घंटा लगता है ड्रिप में। मैं अपने डॉक्टर्स को धन्यवाद कहना चाहती हूं, जिन्होंने हमेशा मेरी मदद की। क्या है कि सोडियम की कमी हो जाती है तो बीपी लो हो जाता है। मुझे एसिडिटी के बाद उल्टी हुई और इसके बाद बीपी लो हो गया।’

इतना ही नहीं, दीपिका सिंह ने अपने वीडियो में काम पर वापस लौटने की भी जानकारी शेयर की है। वीडियो में वो कहती हैं, ‘अब मैं एकदम ठीक हूं। चिंता करने की बात नहीं है। कल से ही मैं काम पर लौटूंगी। सेट पर जाऊंगी जहां पर शूटिंग वापस से शुरू करूंगी तो अब चिंता मत करो।’

आपको बता दें कि दीपिका सिंह को सीरियल ‘दीया और बाती हम’ और ‘मंगल लक्ष्मी’ जैसे शोज के लिए जाना जाता है। वो घर-घर में ‘दीया और बाती हम’ की संध्या के नाम से भी पॉपुलर हैं। एक्ट्रेस ने ‘मंगल लक्ष्मी’ से टीवी पर वापसी की है, जिसमें फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।

‘मुझे स्कर्ट पहनने के लिए कहा…’, जब शाहरुख खान ने करण जौहर की फिल्म को कर दिया था रिजेक्ट