Share Market Today: शेयर बाजार में आज (6 मई 2025) सपाट शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों हरे रंग के निशान पर खुले। लेकिन थोड़ी ही देर बाद दोनों प्रमुख सूचकांक लाल रंग के निशान पर आ गए और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे।
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 100.4 अंक की गिरावट के साथ 80,696.44 अंक पर जबकि निफ्टी 40.15 अंक फिसलकर 24,421 अंक पर रहा। घरेलू बाजार सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव भरे रुझान देखने को मिले।
India-Pakistan War: पाकिस्तान को बर्बाद कर देगा युद्ध, अर्थव्यवस्था होगी तबाह, जानें भारत का क्या होगा…
बाजार फिलहाल दबाव में है और Cipla, Dr Reddy’s Laboratories, Sun Pharma, Titan और Maruti जैसे शेयर्स लाल रंग में कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।
IRCTC Char Dham Yatra: चार धाम के लिए रेलवे ने चलाई भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन, मिलेगी कन्फर्म टिकट, पैकेज प्राइस, तारीख की हर डिटेल
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाइटन, सन फार्मा, इटर्नल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर नुकसान में रहे। महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील के शेयर लाभ में रहे।
एशियाई बाजारों में शंघाई एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की 225 छुट्टियों के कारण बंद रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61.17 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 497.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।