राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार रात एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम छह और घायल हुए। द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि रात करीब दस बजे उस्मान खान (62 साल) नाम का एक व्यक्ति वाल्ड सिटी एरिया में अपनी SUV से जा रहा था। उस्मान एक कंपनी का मालिक है और कांग्रेस पार्टी से भी जुड़ा हुआ है। पुलिस ने बताया कि जयपुर शहर के वाल्ड सिटी एरिया आमतौर पर भीड़भाड़ रहती है। यहीं पर हादसा हुआ। पुलिस जांच कर रही है कि क्या उस्मान हादसे वाले समय पर नशे की हालत में था।

हादसे के इस मसले पर जमकर राजनीति भी हो रही है। हादसे के बाद जयपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने जयपुर कलेक्टर जितेन्द्र सोनी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया, “समाचार पत्रों से पता चला कि जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष उस्मान खान ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए कई लोगों को कुचल दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए। अतः जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी राज्य सरकार से मांग करती है कि मृतकों व घायलों को उचित मुआवजा दिया जाए तथा दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाए।”

राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में कहा, “कांग्रेस का एक पदाधिकारी, उस्मान नाम का व्यक्ति, जिसने गुस्से मंदिर के बाहर खड़े लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी… और उसपर दो लोग तो – एक महिला एक पुरुष – की मौके पर ही मृत्यु हो गई, एक की आज डेथ हुई, अभी अभी समाचार मिला की चौथे व्यक्ति की भी डेथ हो गई है। चार लोग काल कवलित हो गए…मतलब ये बहुत गंभीर मामला है, इसको बहुत गंभीरता से लेना चाहिए, किस मानसिकता से उस व्यक्ति ने ऐसा किया, ये जांच का विषय है।”

VIDEO | Rajasthan: At least two people were killed and several others injured when an SUV mowed them down in Jaipur’s Nahargarh area. CCTV visuals of the incident.#JaipurNews #RajasthanNews (Viewer discretion advised)(Source: Third Party) pic.twitter.com/wrMMhXSI1Y

इससे पहले मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे हवा महल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य और उनके समर्थकों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर थाने के सामने धरना शुरू कर दिया। हालात पर काबू पाने के लिए अलग-अलग थानों से पुलिस बल बुलाया गया।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना नाहरगढ़ पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई। SHO रामेश्वरी ने कहा, “ड्राइवर को भागने की कोशिश करते समय पकड़ लिया गया… हमने उसे हिरासत में लिया और उसका मेडिकल परीक्षण कराया। जांच चल रही है और हम उसके अनुसार कार्रवाई करेंगे।”

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 500 मीटर की दूरी पर दोपहिया वाहनों समेत कई वाहनों को टक्कर मारी। ड्राइवर ने कथित तौर पर सबसे पहले संतोषी माता मंदिर के पास एक स्कूटर को टक्कर मारी और फिर भाग गया, क्योंकि लोगों को जमीन पर तड़पते हुए देखा जा सकता था। उसने कथित तौर पर पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी टक्कर मारी।

‘हम चाहते हैं पाकिस्तान भी दोबारा शामिल हो जाए’, घाटी से आई गुड न्यूज पर खुश हुए मौलाना सैयद कल्बे जवाद, कश्मीर को बताया दिल का टुकड़ा