Indian Railway Summer Special Train Tips: गर्मी की छुट्टयों को देखते हुए भारतीय रेलवे ने तैयारियां ने तेज कर दी हैं और समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान शुरू हो गया है। बता दें कि स्कूलों की छुट्टियों के चलते गर्मियों के इस मौसम में बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों से सफर करते हैं। समर सीजन में यात्रियों की संख्या में इजाफा होने के चलते बहुत सारे लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिलता है। लेकिन भीड़ ज्यादा और ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता कम होने के चलते हर बार रेलवे समर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान करती है। इस बार भी भारतीय रेलवे ने 14587 समर स्पेशल ट्रेन ट्रिप आयोजित करने का फैसला किया है।
रेल मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया वेबसाइट X पर पोस्ट कर नई समर स्पेशल ट्रेन चलाने की जानकारी दी है। इसके अलावा एक वीडयो भी पोस्ट किया गया है। भारतीय रेलवे बोर्ड और सूचना एवं प्रसार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने नई समर स्पेशल ट्रेन ट्रिप की जानकारी दी है।
ट्रेन टू कश्मीर! वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत पर नया अपडेट, रेलवे ने चिट्ठी लिखकर दी ये जानकारी
दिलीप कुमार का कहना है कि पिछले साल की तरह इस साल भी गर्मी की छुट्टियों के सीजन में कई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा, पिछले साल की टिकट बुकिंग पैटर्न के आधार पर फॉर्मूला तैयार करती है किस समय पर विशेष गाड़ियों की जरूरत ज्यादा है। समर वेकेशन भी ऐसा ही मौका होता है जब भारी संख्या में लोग सफर करते हैं।
दिलीप कुमार ने कहा कि पिछले साल गर्मियों के मौसम में 12,919 स्पेशल ट्रिप आयोजित की गई थीं। अलग-अलग रूट के लिए इन ट्रेनों का आयोजन किया गया था।
India-Pakistan War: पाकिस्तान को बर्बाद कर देगा युद्ध, अर्थव्यवस्था होगी तबाह, जानें भारत का क्या होगा…
रेलवे के मुताबिक, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों में 2893 रेल गाड़ियों के चलाए जाने की योजना है। इसके अलावा अन्य रेलवे ज़ोन में भी कई ट्रेनों को चलाने का इंतजाम किया गया है।
अतिरिक्त ट्रेनों से जुड़ी जानकारी, यात्री IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।
Rising to meet the seasonal travel rush, Indian Railways has planned to operate 14,500+ Summer Special Train trips, ensuring smooth and convenient journeys for passengers. pic.twitter.com/1fd4CtyXll