India PaKistan DGMO Meeting: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति के बाद सोमवार को दोनों देशों के मिलिट्री ऑपरेशन डायरेक्टर जनरल (DGMO) के बीच बातचीत हुई। भारत की तरफ से DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान की ओर से DGMO मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला ने शाम 5 बजे हॉटलाइन पर बातचीत की। इस बातचीत में दोनों तरफ से एक भी गोली न चालने या किसी तरह की आक्रामकता शुरू न करने और अन्य मुद्दों पर बात हुई है।

भारतीय सेना के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच में इस बात पर भी सहमति बनी है कि दोनों पक्ष बॉर्डर इलाकों और अग्रिम मोर्चे से सैनिकों की संख्या घटाने को सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने पर विचार करेंगे। साथ ही किसी भी तरह का हमला न करें। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच हॉटलाइन पर सैन्य स्तर की वार्ता पहले दोपहर 12 बजे होनी थी, लेकिन यह शाम 5 बजे शुरू हुई।

अब सीजफायर की बात करें तो शनिवार को एक अहम मोड़ आया। पाकिस्तान के डीजीएमओ ने अपने भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को फोन करके युद्ध विराम का प्रस्ताव दिया। लेफ्टिनेंट जनरल घई ने रविवार को एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘शनिवार दोपहर 15:35 बजे पाक डीजीएमओ के साथ मेरी बातचीत हुई और इसके बाद 10 मई को शाम 6:00 बजे से दोनों पक्षों की ओर से सीमा पार से गोलीबारी और हवाई घुसपैठ बंद हो गई, जब उन्होंने युद्ध विराम का प्रस्ताव दिया। हमने 12 मई को दोपहर 12:00 बजे आगे की बातचीत करने का भी फैसला किया, ताकि इस समझ को लंबे समय तक बनाए रखने के तौर-तरीकों पर चर्चा की जा सके।’

आज की ताजा खबर

बीते दिन सेना ने प्रेस ब्रीफिंग की थी। इसमें एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा, “हमारे सभी एयर बेस, हमारी सभी सिस्टम पूरी तरह से चालू हैं और आवश्यकता पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किए गए ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहनों की कई कोशिशों को भी स्वदेशी रूप से विकसित सॉफ्ट और हार्ड किल काउंटर-यूएएस सिस्टम और अच्छी तरह से प्रशिक्षित भारतीय वायु रक्षा कर्मियों द्वारा विफल कर दिया गया।” एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि हमारा एयर डिफेंस सिस्टम दीवार की तरह खड़ा रहा और इसको भेदना दुश्मन के लिए असंभव था। उन्होंने कहा कि की चीनी मूल की मिसाइल PL-15 भी गिराई। एयर मार्शल ने कहा कि पहलगाम तक पाप का ये घड़ा भर चुका था। पाकिस्तान के साथ ट्रंप को भी PM मोदी का इशारों में सख्त संदेश