India Pakistan Ceasefire: भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद भी बार-बार फिर से आसमान में ड्रोन देखे जा रहे हैं। आज रात एक बार फिर भारतीय वायुसेना ने जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में कुछ पाकिस्तानी ड्रोन्स को इंटरसेप्ट किया है। यह घटनाक्रमत सोमवार की रात को सामने आया। हालांकि सभी को सेना द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया है।

इसको लेकर यह भी कहा है कि सेना ने एक बयान में कहा है कि तुलनात्मक रूप से, सांबा सेक्टर में बहुत कम संख्या में ड्रोन आए हैं। उनका मुकाबला किया जा रहा है और चिंता की कोई बात नहीं है।

आज की ताजा खबर

सेना के अनुसार ड्रोन गतिविधि और वायु रक्षा गोलाबारी की पहली लहर के बाद सांबा में पिछले 15 मिनट से कोई ड्रोन गतिविधि नहीं देखी गई। सेना के द्वारा ड्रोन आने के समय का खुलासा सुरक्षा कारणों से नहीं किया गया है।

Comparatively, a very small number of drones have come in the Samba sector. They are being engaged and there is nothing to be alarmed: Army Sources pic.twitter.com/MIEW2b8bNy

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम को सीजफायर का ऐलान हुआ था। कश्मीर में रविवार की रात को ड्रोन देखने के मिले थे। यह दूसरी बार है जब भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान ड्रोन्स को इंटरसेप्ट किया है।

‘हमने रोका परमाणु संघर्ष’, भारत पाक सीजफायर पर फिर आया डोनाल्ड ट्रंप का बयान, ट्रेड पर कह दी बड़ी बात

भारतीय सेना ने बताया कि दोनों देशों के DGMO के बीच सोमवार शाम 5 बजे बात हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक भी गोली न चलाने और एक-दूसरे के खिलाफ किसी भी प्रकार की आक्रामक या शत्रुतापूर्ण कार्रवाई न करने की प्रतिबद्धता को जारी रखने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। इन सबके बावजूद आज सीजफायर के उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पीएम मोदी ने आज देश को संबोधित किया था। उन्होंने कहा कि किस्तान के सीने में बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडहर बना दिया। इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई। जब ये कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने भी उसपर विचार किया।